टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, टीम में चोटिल खिलाड़ी की जगह धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

New Zealand Tour of Zimbabwe: टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, टीम में चोटिल खिलाड़ी की जगह धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है और T20I ट्राई सीरीज खेल रही है। T20I ट्राई सीरीज का 26 जुलाई को हरारे में फाइनल खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड की टीम मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 30 जुलाई से होगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
न्यूजीलैंड की टीम में ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की एंट्री हुई है। ब्रेसवेल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे। ब्रेसवेल को पहले कीवी टीम में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उन्हें द हंड्रेड में खेलना था।
माइकल ब्रेसवेल मजबूत विकल्प
ब्लैककैप्स के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ब्रेसवेल फिलिप्स के लिए एक मजबूत विकल्प हैं। वाल्टर ने कहा कि ग्लेन की चोट के कारण टेस्ट टीम में जगह खाली हो गई है और माइकल उनके सबसे करीबी विकल्प हैं। माइकल का अनुभव और स्किल टीम में पहले जैसा संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि वह T20 टीम के साथ यहां हैं और पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित है, इसलिए हम उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं। हम पहले टेस्ट से निपट लेंगे और फिर हम तय करेंगे कि दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल करेंगे या नहीं। गौरतलब है कि माइकल ब्रेसवेल पहले टेस्ट के बाद जिम्बाब्वे से इंग्लैंड रवाना होंगे और अपने पहले मैच से पहले सदर्न ब्रेव से जुड़ेंगे।
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 30 जुलाई – 3 अगस्त (बुलावायो)
दूसरा टेस्ट: 7 अगस्त – 11 अगस्त (बुलावायो)






