छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा एक्शन, PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार 

 

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस जांच टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में दो सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता (EE), एक वर्तमान EE, एक SDO और एक उप अभियंता शामिल हैं. सभी आरोपियों को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है.

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने पुष्टि की है कि पत्रकार हत्याकांड के संबंध में PWD के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें डी.आर. साहू और वी.के. चौहान नामक दो रिटायर्ड EE, एच.एन. पात्र – तत्कालीन कार्यपालन अभियंता, प्रमोद सिंह कंवर – SDO बीजापुर और संतोष दास – उप अभियंता जगदलपुर शामिल हैं. इससे पहले इस हत्याकांड में तत्कालीन EE बीएल ध्रुव, SDO आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोडोपी के नाम FIR में दर्ज किए गए थे.

 

 

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 को मुकेश चंद्राकर अपने घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए. 3 जनवरी को उनकी लाश बीजापुर में एक बंद पड़े सेप्टिक टैंक से बरामद हुई थी. इस सनसनीखेज मामले के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पहले ही पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया था.

मुकेश चंद्राकर एक जुझारू और निडर पत्रकार थे, जो बीजापुर जैसे संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाके से सच को उजागर कर रहे थे. वे सोशल मीडिया और वीडियो पोर्टल के माध्यम से सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार और गुणवत्ता में गड़बड़ी जैसे मामलों को बेबाकी से उजागर करते थे. अपनी निर्भीक पत्रकारिता के चलते वे ठेकेदारों और कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button