सारंगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई; 10 क्विंटल महुआ लहान को किया गया नष्ट,

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक अनजाने वार्ष्णेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे के निर्देश पर 28 अगस्त 2025 को बिलाईगढ़ पुलिस और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ग्राम बगलोटा में छापे के दौरान भारी मात्रा में महुआ लहान और शराब जब्त की गई।
10 क्विंटल महुआ लहान और 20 लीटर शराब जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बगलोटा गांव में दबिश दी। इस कार्रवाई में दो अलग-अलग घरों से कुल 10 क्विंटल महुआ लहान (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पदुमलाल बंजारे के घर से 7 ड्रम महुआ लहान।
राजकुमार मिरी के घर से 3 ड्रम महुआ लहान।
इसके अतिरिक्त, किरण बंजारे के घर से शराब बनाने का पूरा सेटअप (भठ्ठी) नष्ट किया गया और आंगन में छिपाकर रखी गई 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद वर्मा, एसडीओपी विजय ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, हाबील खलखो, रामेश्वर राठिया, भानू लाल टंडन, और बिलाईगढ़ थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई।















सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को देखकर सभी शराब विक्रेता मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।