Raigarh News: भिलाई की नन्ही प्रतिभा “आधा पांडे” ने भरतनाट्यम नृत्य से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रायगढ़, 31 अगस्त 2025// अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के मंच पर भिलाई की 16 वर्षीय नृत्यांगना आधा पांडे ने अपनी भरतनाट्यम प्रस्तुति से ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। भारतीय इतिहास और शास्त्रीय नृत्य की भाव-भंगिमाओं को उन्होंने जिस सहजता और शुद्धता से प्रस्तुत किया, उसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आधा पांडे अब तक 25 राष्ट्रीय और 3 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। भरतनाट्यम की शिक्षा उन्होंने मात्र 4 वर्ष की आयु में प्रारंभ की और अपने गुरु नृत्य चूड़ामणि अलंकृत डॉ. जी. रतीश बाबू से विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त की हैं।भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा को जीवंत करने वाली यह नन्ही कलाकार शिक्षा में भी उतनी ही दक्ष हैं। कक्षा 11वीं की छात्रा आधा पांडे ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल किए हैं।