Raigarh news: आयुर्वेदिक शिविर से लोगों मे जागरूकता, बढ़ रही ओ पी डी, सितंबर मे 527 रोगियों को मिला लाभ

रायगढ़। बुनगा औषधालय मे पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय नायक (एम एस) द्वारा प्रति माह कम से कम पांच गांव में शिविर लगाकर आम जनता को आयुर्वेद के प्रति जागरूक कर निशुल्क उपचार किया जा रहा है। बुनगा क्षेत्र के लगभग 10-15 गांव में शिविरो का आयोजन किया जाता है। लगातार प्रचार प्रसार एवं उपचार से लोगों का आयुर्वेद के प्रति विश्वास बढ़ते जा रहा है। जिसका परिणाम आयुर्वेद संस्था में ओ पी डी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गांव के सरपंच जन प्रतिनिधि एवं मितानीनो को पूर्व से सूचित कर दिया जाता है जिससे कि स्थानीय लोगों मे अच्छे से प्रचार प्रसार हो सके। शिविरों मे ज्यादतर वात, उच्चरक्तचाप, उदर, कास, चर्मरोग, दौरबलता इत्यादि के रोगी पाए गए। डॉ जागृति पटेल द्वारा शिविरों में स्वस्थ जीवन शैली, बीपी एवं शुगर से बचाव,योगसान, वातरोग जरारोग के पंपलेट वितरण कर पथ्य अपथ्य, दिनचर्या,ऋतुचर्या, परहेज पर समझाईश दी गई। सितंबर माह में सिहा, बालपुर, बाराडोली, चंघोरी, परसापाली में शिविर लगाया गया। औषधि वितरण एवं व्यवस्था भोज कुमार मालाकार एवं राजेश साव द्वारा किया गया।