खेल

Women’s ODI World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का एलान, मिचेल स्टार्क की पत्नी संभालेंगी कमान

Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली कप्तान चुनी गई हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला मैच 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी, जिन्होंने पिछले संस्करण (2022) में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. उनके कई प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग में भारत में खेलते हैं, इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप मैचों में भी हो सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर शॉन फेगलर ने माना कि भारत में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन उन्होंने भरोसा भी जताया कि उनकी टीम इस चैलेंज को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, “इस स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स ने पिछले कुछ समय में महिला प्रीमियर लीग में खेलने को जो अनुभव हासिल किया है, उससे भारत की मुश्किल कंडीशंस को समझने में आसानी होगी.”

2022 चैंपियन टीम के 10 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2022 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था. इससे पहले टीम 6 बार खिताब चुकी थी, यानी 2025 में वह अपने 8वें खिताब के लिए खेलने उतरेगी. जिस टीम ने 2022 में ख़िताब जीता था, उसके 10 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के इस स्क्वाड में भी शामिल हैं. इसमें एलिसा हेली, बेथ मूनी, एलिस पेरी जैसी मैच विनर शामिल हैं.

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स
एलिसा हेली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वारहैम, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड.

ऑस्ट्रेलिया टीम का शेड्यूल
1 अक्टूबर- बनाम न्यूजीलैंड (इंदौर)
4 अक्टूबर- बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
8 अक्टूबर- बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
12 अक्टूबर- बनाम भारत (विशाखापट्नम)
16 अक्टूबर- बनाम बांग्लादेश (विशाखापट्नम)
22 अक्टूबर- बनाम इंग्लैंड (इंदौर)
25 अक्टूबर- बनाम साउथ अफ्रीका (इंदौर)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने कितने ODI वर्ल्ड कप जीते हैं?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने कुल 7 वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं. टीम ने 1978 में बिना फाइनल खेले, पॉइंट्स के आधार पर अपना पहला खिताब जीता था. इसके बाद टीम ने 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में खिताब जीता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds