Raigarh News: रायगढ़ में बच्चा चोरी की कोशिश: ओडिशा से आए गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया, लोगों में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बच्चा चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जुट मिल थाना क्षेत्र के टिकरापारा में बुधवार-गुरुवार की रात एक युवक को उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह एक बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। परिवार के एक सदस्य के अचानक जाग जाने के बाद यह साजिश नाकाम हो गई।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ओडिशा से आया है और 10 लोगों के एक बच्चा चोरी गिरोह का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और बाकी साथियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद से मोहल्ले में डर और गुस्से का माहौल है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जुट मिल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और बाकी सदस्यों की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।