रायगढ़

Raigarh News: जूटमिल में मारपीट और लूटपाट: 7 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

रायगढ़, 13 जुलाई 2025 – जूटमिल थाना क्षेत्र के कुली लाइन तिराहा पर 12 जुलाई 2025 की शाम हुई मारपीट और लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ग्राम उलखर, सारंगढ़ निवासी 22 वर्षीय गजानंद चंद्रा ने इस संबंध में जूटमिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त हीरानंद यादव और वीरेंद्र सिदार के साथ मोटरसाइकिल से केलो बिहार कॉलोनी के शिव मंदिर में आयोजित शिव पूजन में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद, जब वे हीरापुर मिट्टूमुड़ा में गुरु पूजन पर चर्चा करने जा रहे थे, शाम करीब 7:30 बजे समर्थ डेंटल हॉस्पिटल के पास अचानक एक स्कूटी सवार ने बिना संकेत दिए मोड़ लिया, जिससे उनकी मोटरसाइकिल स्कूटी से टकरा गई।

गाली-गलौज और लूटपाट

मोटरसाइकिल रोकने के बाद, स्कूटी सवार दीपक सिंह और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो उन्होंने मुआवजे की मांग की। तभी, दीपक सिंह राजपूत, आकाश सिंह, कृष्णा उर्फ बुलेट, सत्येंद्र सिंह, करण चौहान और बंटी सिंह भी वहां आ पहुंचे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उनसे पैसे की मांग की, और जब उन्होंने मना किया, तो दीपक सिंह ने पीड़ित की शर्ट की जेब से ₹5000 नकद लूट लिए। इसके बाद, सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़ितों के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

पुलिस की तत्पर कार्रवाई

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के आवेदन पर अपराध क्रमांक 244/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी। नामजद सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी दीपक सिंह से लूटी गई ₹100 की रकम भी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

दीपक सिंह (20 वर्ष), पिता राकेश सिंह, निवासी छोटे अतरमुड़ा, थाना चक्रधरनगर

बंटी सिंह (42 वर्ष), पिता सुभाष सिंह, निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल

आकाश सिंह (30 वर्ष), पिता विजय सिंह, निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल

कृष्णा गोड़ उर्फ बुलेट (40 वर्ष), पिता भुवनलाल गोंड़, निवासी फटहामुड़ा, वार्ड क्रमांक 32, जूटमिल

सत्येंद्र सिंह (42 वर्ष), पिता रामबिलास सिंह, निवासी लेबर कॉलोनी, जूटमिल

दीपक सिंह राजपूत (29 वर्ष), पिता कैलाश सिंह राजपूत, निवासी झोपड़ीपारा, वार्ड क्रमांक 35, जूटमिल

करण चौहान (23 वर्ष), पिता आनंद चौहान, निवासी झोपड़ीपारा, वार्ड क्रमांक 35, जूटमिल

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जूटमिल पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button