जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’ सफल: गांजा और अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार

जशपुर: जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन आघात” के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोहरी सफलता हासिल की है। थाना तुमला क्षेत्र से 5 किलोग्राम गांजा के साथ तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक अन्य कार्रवाई में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गांजा तस्करी का खुलासा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन आघात” के तहत, 19 जुलाई 2025 को थाना तुमला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार, ओडिशा नंबर की एक सफेद रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक OD-15Z-8184) पर तीन व्यक्ति गांजा लेकर तुमला रोड से ग्राम सरईटोली जा रहे थे।
सूचना की पुष्टि के बाद, पुलिस ने ग्राम सरईटोली तुमला मोड़ के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान, मुखबिर द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल पर सवार तीनों संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई। उनके पास रखे दो थैलों में प्लास्टिक टेप से लिपटे 5 पैकेट में कुल 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान बताई:
कुनाल सेठ (28 वर्ष), निवासी ग्राम गोयलो, थाना तलसरा, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा)।
ईशांत नायक (18 वर्ष), निवासी तलसरा, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा)।







नीलम लकड़ा (36 वर्ष), निवासी ग्राम मेंडेर, जिला जशपुर (छ.ग.)।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर बिक्री के लिए सरईटोली ले जा रहे थे। पुलिस ने गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना तुमला में 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
इसी क्रम में, थाना तुमला पुलिस को ग्राम गांझियाडीह में भी अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिली थी। 18 जुलाई 2025 को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिलीप साहू (32 वर्ष) निवासी गांझियाडीह के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान, पुलिस को दिलीप साहू के घर की बाड़ी में दो लेडीज बैग में छिपाकर रखी हुई गोवा और लीजेंड कंपनी की व्हिस्की की 46 नग 180 मिलीलीटर की बोतलें मिलीं। कुल 8 लीटर 280 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5800 रुपये है। आरोपी दिलीप साहू शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
दिलीप साहू को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ थाना तुमला में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन आघात” के तहत जशपुर पुलिस को तुमला क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में तीन गांजा तस्करों और एक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने दोहराया कि नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक श्री कोमल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक बलराम साय, महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो, और नगर सैनिक वेणु धर बारीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।