छत्तीसगढ़
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नई टीम का ऐलान, सांसद संतोष पांडे बने मुख्य प्रवक्ता, हेमंत पाणिग्रही मीडिया संयोजक, मितुल कोठारी सोशल मीडिया प्रमुख, उज्जवल दीपक प्रवक्ता बने

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है. नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है.
सांसद संतोष पांडे प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं जबकि हेमंत पाणिग्रही को प्रदेश मीडिया का संयोजक बनाया गया है। इसे हेमंत की पदोन्नति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पद के लिए अनुराग अग्रवाल भी मैदान में थे मगर हेमंत बाजी मार ले गए। उज्जवल दीपक का भी प्रमोशन हो गया है। वे पार्टी के प्रवक्ता बनाए गए हैं। पूरी सूची इस प्रकार है :