CG NEWS: भाभी को भगा ले जाने से नाराज़ देवर ने चचेरे भाई की टांगी से वार कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा: सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की सिर्फ इसलिए टांगी से वार कर हत्या कर दी, क्योंकि मृतक के भाई ने आरोपी की पत्नी को भगा लिया था। धौरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली है।
क्या है पूरा मामला?
प्रार्थिया सुंदरी बाई ने पुलिस को बताया कि 5 अक्टूबर 2025 को वह अपने पति रतनू कोरवा और बच्चों के साथ अपने बड़े पिता के घर भेडिया बथानपारा, धौरपुर में मेहमानी पर आई थीं। रात करीब 12 बजे जब वे घर के परछी में सो रहे थे, तभी प्रार्थिया का ममेरा भाई मोहरसाय आया।
मोहरसाय ने रतनू कोरवा को आवाज़ देकर बाहर आँगन में खींचा और चिल्लाया कि “तुम्हारे भाई ने मेरी पत्नी को भगवा दिया है।” इसके बाद, मोहरसाय ने हाथ में रखी टांगी से रतनू के सिर पर वार कर दिया, जिससे रतनू मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने प्रार्थिया को धक्का देकर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और शव पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहरसाय आत्मज संझिया (24), निवासी जटासेमर, थाना धौरपुर बताया।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी जब्त कर ली गई है। धौरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






