पीएम श्री आत्मानंद स्कूल रायगढ़ में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप, NSUI ने कलेक्टर से की शिकायत

रायगढ़ | शहर के प्रतिष्ठित पीएम श्री आत्मानंद स्कूल (नटवर स्कूल) रायगढ़ में कई प्रकार की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जिला सचिव गौरव साव ने 4 अगस्त को जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत के मुताबिक, स्कूल में छात्रों से जबरन जुर्माना वसूला जा रहा है। 11वीं-12वीं के छात्रों से अनुपस्थिति पर ₹50 प्रतिदिन और हाई स्कूल के छात्रों से ₹10 प्रतिदिन का जुर्माना लिया जाता है, जो कि अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी है। साथ ही कंप्यूटर शिक्षक पर आरोप है कि वह धूमपान करते हैं और आज तक एक भी क्लास नहीं ली है। जब छात्रों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की, तो उन्होंने शिक्षक का पक्ष लेते हुए उल्टा छात्रों को ही डांट दिया।
इसके अलावा समर कैंप के लिए शासन से मिले 1 लाख 45 हजार रुपये की राशि का दुरुपयोग किए जाने की बात भी सामने आई है। आरोप है कि कुछ छात्रों को सिर्फ 5 रुपये का बिस्किट और 1 केला देकर समर कैंप दिखाया गया, बाकी राशि स्टाफ और बाबुओं में बंदरबांट हो गई। वहीं 15 अगस्त के डांस प्रोग्राम के नाम पर 200 छात्रों से 500-500 रुपये वसूले गए, यानी 1 लाख रुपये, जो ड्रेस किराए के लिहाज से अत्यधिक है।
NSUI ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेकर आवश्यक जांच का भरोसा दिलाया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना पारदर्शी कदम उठाता है।






