रायगढ़

Raigarh: अग्रोहा धाम का होगा विस्तार बीस हजार स्कवायर फिट के बेक्वेट हॉल निर्माण का भूमिपूजन संपन्न

 

द्वितीय चरण के निर्माण में 28 सर्व सुविधायुक्त कमरे एवं सुसज्जित हॉल शामिल

रायगढ़ 2 अक्टूबर।  नगर में अग्र समाज द्वारा करोड़ो की लागत से अग्रोहा धाम के रूप में एक सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया गया था। जिसका विधिवत लोकार्पण भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा 27 दिसम्बर 2025 को दिया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,मंत्रीगण एवं उद्योगपति नवीन जिंदल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सर्व समाज हितार्थ इस भव्य भवन का निर्माण कराया था। आज रायगढ़ के साथ-साथ उड़ीसा और अन्य प्रांत के लोग भी यहाँ विवाह जैसे कार्यक्रम करते है। इस भवन की भव्यता देखते ही बनती है।

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 अक्टूबर गुरुवार को दूसरे चरण के विस्तार का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्रोहा धाम के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष सुशील मित्तल जोड़ा सहित निर्माण का संकल्प लेकर निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया। समाज के वरिष्ठ जनों ने भूमि को गेती से खोद कर दूसरे चरण के कार्य का श्री गणेश किया।

द्वितीय चरण के विस्तार कार्य का हुआ भूमिपूजन

अग्रोहा धाम करीब साढ़े छः एकड़ में फैला है। शुरुवात के प्रथम चरण में एक भव्य इमारत का निर्माण हुआ था। जिसमें 88 कमरे,तीन हॉल, डोरमेट्री और भी बहुत सी सुविधाएं है। गुरुवार को भवन के द्वितीय चरण के विस्तार कार्य का भूमिपूजन हुआ। भवन के विस्तार में अब बिस हजार स्क्वाड फिट का सुसज्जित बैंक्वेट हॉल का निर्माण होगा। इसके साथ ही सभी सुविधाओं से युक्त उच्च स्तरीय 28 कमरों का निर्माण शामिल है। इस कार्य मे लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। अग्रोहा धाम के द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद यहाँ तीन से चार शादी समारोह आयोजित किए जा सकेंगे।

यह भवन प्रदेश ही नही पूरे देश सबसे बड़ा सामाजिक निर्माण है: सुशील मित्तल

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने कहा अग्रोहा धाम का निर्माण सर्व समाज के हित के लिए कराया गया था और सभी को उपलब्ध भी कराया जाता है। नगर के अग्र समाज के सहियोग से ही यह वृहद कार्य हो पाया। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का यह जो भूमि पूजन किया गया है। इसके निर्माण के बाद अग्रोहा धाम रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे बड़ा सामाजिक भवन के रूप में स्थापित होगा।

अग्रोहा धाम केवल एक भवन नही हमारी पहचान है : राकेश अग्रवाल

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा धाम इट पत्थरों से बना केवल एक भवन नहीं है। यह हमारे रायगढ़ के अग्रवाल समाज की पहचान है। आज रायगढ़ का अग्रबंधु बाहर जहाँ भी जाता है जब भी रायगढ़ के अग्रोहा धाम की चर्चा होती है। तो गर्व महसूस करता कि ये हमने बनवाया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा धाम का निर्माण सभी रायगढ़ के अग्र बंधुओ के सहयोग से हुआ था। उन्होंने पूर्व की तरह एक बार फिर अग्रजो को आगे आकर द्वितीय चरण के निर्माण में सहयोग का आग्रह किया।

समाज को ऐसे अग्रोहा धाम जैसी भेंट देने के लिए ट्रस्ट का आभार : प्रदीप गर्ग

अग्र समाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों का पूरे अग्र समाज की और से शुक्रियादा करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आग्रह धाम के रूप में रायगढ़ अग्र समाज को जो गौरव दिया गया है। उसे बुलाया कभी नहीं जा सकता। अग्रोहा धाम आज मिल का पत्थर साबित हो रहा है। इसके द्वितीय चरण के निर्माण के बाद नगर वासियों को इसका और अधिक लाभ मिलेगा।

बड़ी संख्या में ट्रस्ट के सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित

गुरुवार को अग्रोहा धाम में आयोजित भूमि पूजन समारोह में अग्रवाल धाम विकास ट्रस्ट के ट्रस्टियों में मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा),मोहन लाल अग्रवाल (कोतबा), राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील मित्तल,सचिव राजेश सिंघानिया बंटी, बजरंग लाल अग्रवाल (बी.के.), अनूप बंसल,पवन अग्रवाल (रामभगत),संदीप अग्रवाल (नो दुर्गा),बंटी डालमिया, अनिल केडिया,कमल अग्रवाल (रायगढ़ इस्पात,दीपक अग्रवाल (डोरा),मुकेश अग्रवाल (भगवती),सुशील अग्रवाल (बेलपहाड़) एवं अग्र समाज से गणमान्य नागरिकों में नंदकिशोर अग्रवाल(एन.आर.ग्रुप), सत्यनारायण अग्रवाल (सत्तु सेठ),राजकुमार अग्रवाल (राजू),महादेव प्रसाद अग्रवाल,रतन लाल केडिया,गौरीशंकर गोयल, अग्रसेन सेवा के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया, प्रदीप गर्ग, अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल,आनंद अग्रवाल (एडु),रामकिशोर अग्रवाल (जिंदल),शिव अग्रवाल (लाल टंकी),संजय अग्रवाल (कार्ड),मुकेश अग्रवाल (कोतरलीया),राजेश अग्रवाल (कोतरा रोड),प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds