रायगढ़

अग्रसेन प्रीमियर लीग (APL): ARC ने 35 रनों से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

रायगढ़, 14 सितंबर 2025: अग्रसेन प्रीमियर लीग (APL) में आज का पहला मैच ARC और SHYAM RIDERS के बीच खेला गया, जिसमें ARC ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही ARC क्वार्टरफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ARC ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कुल 122 रन बनाए। इसमें अनूप बंसल ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 19 गेंदों में 49 रन बनाए और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। उनके साथ, मिन्चु अग्रवाल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 22 गेंदों में 52 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम की जीत की नींव रखी। गेंदबाजी में भी दोनों ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में, 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SHYAM RIDERS की टीम 87 रन ही बना पाई। SHYAM RIDERS की तरफ से अमन बंसल ने 10 गेंदों में 25 रन और साकेत अग्रवाल ने 15 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए।

शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए अनूप बंसल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds