रायगढ़

Raigarh News: सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड में अवैध कब्जा पर मटन, चिकन बेचने वालों को हटाने की गई कार्रवाई, मटन चिकन मार्केट को एलॉटेड दुकानों के अंदर ही व्यवसाय करने की दी गई चेतावनी

मटन चिकन अपशिष्ट को विधिवत डिस्पोज कराने की दी गई समझाइश
गंदगी फैलाने पर सख्ती से जुर्माना कार्रवाई के दिए गए निर्देश

रायगढ़। बुधवार की सुबह निगम प्रशासन द्वारा सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल में अवैध कब्जा कर चखना सेंटर और चिकन मटन दुकान चलाने वालों को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान कमिश्नर क्षत्रिय ने खड़े रहकर सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित ठेला-गुमटी में चखना सेंटर, अवैध रूप से त्रिपाल शेड डालकर मटन, चिकन बेचने सहित टीन शेड लगाकर निर्मित स्थाई ठेला को जेसीबी से तुड़वाते हुए अवध चकना सेंटर को हटवाया गया।

सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल में बुधवार की सुबह से दोपहर तक कार्यवाही में करीब 30 से ज्यादा अतिक्रमण कर संचालित अवैध चखना सेंटर, स्थाई निर्माण को हटवाकर सड़क के दोनों छोर को व्यवस्थित किया गया। यहां मटन चिकन दुकान संचालकों द्वारा सड़क सामने की ओर बड़े स्थान पर अवैध कब्जा करने एवं मटन, चिकन के अपशिष्ट मांस, खून, मल आदि को सड़क पर ही फेंकने और गंदगी करने की लगातार शिकायत निगम प्रशासन को मिल रही थी। इसी तरह सड़क पर अवैध चखना सेंटर दुकान चलाने वालों द्वारा भी डिस्पोजल गिलास, खाने-पीने के खाली रैपर, पन्नी प्लास्टिक, खाद्य सामग्री, कागज, पानी पाउच आदि के बड़े तादात में कचरा फैलाने की लगातार लगातार शिकायत मिल रही थी। शहर को स्वच्छ रखने एवं कचरे की वजह से नालों से पानी निकासी बाधित न हो, नलों से लगे क्षेत्र में जल भराव की स्थिति नहीं बने इसके लिए निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा लगातार नालों
के आसपास के अवैध अतिक्रमण पर खुद खड़े होकर हटवाने के साथ वहां सफाई कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में सारंगढ़ पुराना बस स्टैंड जूटमिल मटन मार्केट क्षेत्र सड़क पर कार्रवाई की गई। इससे पूर्व बरसते पानी में नालों के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री क्षत्रिय द्वारा यहां सड़क पर कब्जा कर चिकन मटन बचने, यहां सड़कों के बड़ी स्थानों को कब्जा कर अवैध त्रिपाल एवं टीन की शेड से दुकान बनाकर कर नॉनवेज दुकान एवं चखना सेंटर चलाया जा रहा था। सड़क पर सभी अवैध रूप से अस्थाई मटन, चिकन बेचने वालों और चखना सेंटर चलाने वालों को सड़क से अवैध कब्जा हटाने और मटन मार्केट संचालकों को दुकानों के अंदर ही नॉनवेज रखकर बिक्री करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी यहां के मटन, चिकन एवं अवैध चखना सेंटर चलाने वाले अतिक्रमणधारियों द्वारा दुकान नहीं हटाया गया। इसपर कमिश्नर क्षत्रिय द्वारा बुधवार की सुबह से ही दल बल सहित अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित चखना दुकान, नॉनवेज दुकान, टीन शेड डालकर स्थाई दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान त्रिपाल लगाकर स्थाई निर्माण दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। इसी तरह क्रेन लगाकर टीन शेड से निर्मित स्थाई दुकानों को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित 30 से ज्यादा अवैध कब्जा एवं शेड निर्माण को हटाया गया। इस दौरान वहां निगम द्वारा निर्मित मटन मार्केट दुकानों में हुए अवैध कब्जा को भी खाली कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसी तरह मटन, चिकन एवं मछली व्यवसाईयों को दुकान के अंदर ही व्यवसाय करने, दुकान के बाहर शेड नहीं लगाकर बिक्री के लिए नॉनवेज नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई। कमिश्नर क्षत्रिय ने नॉनवेज दुकान संचालकों को दुकान के बाहर शेड लगाने या सड़क पर टेबल एवं जालीदार बकेट में रखकर चिकन, मटन की बिक्री करने पर सामान जब्ती करने सहित बड़ी राशि जुर्माना करने की चेतावनी दी गई और दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आज के कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता सूरज देवांगन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शिव यादव,  रमेश तांती, भवन विभाग लिपिक प्रदीप तिवारी, सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित 50 से ज्यादा कर्मचारियों का अमला मौजूद थे।

पसरा में अस्थाई तौर दुकान लगाने किए गए शिफ्ट
अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के दौरान अवैध चखना सेंटर संचालकों ने चखना एवं पानी बोतल, पाउच अन्य पैकेट युक्त खाने के सामान की बिक्री कर रोजी-रोटी चलाने एवं परिवार का पोषण करने की बात कही। उन्होंने दुकान हटाने पर परिवार के भरण पोषण एवं रोजी-रोटी छिन जाने संबंधित समस्या कमिश्नर क्षत्रिय के समक्ष रखी। इसपर कमिश्नर क्षत्रिय ने हटाए गए दुकान संचालकों को अस्थाई तौर पर वहां बने पसरा में शिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कमिश्नर क्षत्रिय ने दुकान संचालकों को अस्थाई तौर पर पसरा में दुकान लगाकर सामान बेचने, डस्टबिन रखने, कचरा नहीं फैलाने, नाले में कचरा नहीं फेंकने, लोगों को वहां शराब नहीं पीने देने एवं वहां शराब पीने पर मना करने और परिसर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाने की बात कही।

सड़क के दोनों और हुआ चौड़ा

पूर्व में सारंगढ़ बस स्टैंड सड़क को जूटमिल से सावित्री नगर को जोड़ने आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रवेश मार्ग पर कलवर्ट स्थापित करते हुए सड़क चौड़ीकरण कर निर्माण कराया गया था। सड़क बनने से समतल स्थल निर्माण यहां हो गया था। इसके बाद से सड़क के दोनों ओर 30 से ज्यादा लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। सबसे ज्यादा कब्जा शराब दुकान के सामने एवं मटन मार्केट के सामने था। इससे सड़क सकरी हो गई थी। यहां संचालित ठेलएवं अन्य दुकानों में लोगों को अवैध चखना दुकान संचालकों द्वारा पानी खरीदने पर वहां शराब पीने की सुविधा भी दी जा रही थी। इससे यहां भीड़ की स्थिति रहती थी एवं इस सड़क से आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण हटाने पर सड़क के इस छोर से उस छोर तक सड़क पूरा साफ और चौड़ा नजर आने लगा है। अब सड़क पर आने जाने वालों को भीड़ संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

शाम के समय इस सड़क पर महिलाओं एवं बालिकाओं चलना था मुहाल

शराब दुकान होने के कारण यहां संचालित अधिकांश ठेला गुमटी एवं अन्य दुकानों में चखना, पानी लेने के एवज में दुकान संचालकों द्वारा शराब पीने की भी सुविधा दी जाती थी। इससे महिलाओं एवं बालिकाओं का सड़क पर से गुजरा मुहाल हो गया था, उन्हें हुज्जतबाजी होने का डर लगा रहता था और इस तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। अतिक्रमण हटाने से इन सभी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button