Raigarh News: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रेलर चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़, 25 जुलाई 2025: रायगढ़ की कोतरारोड़ पुलिस ने ट्रेलर वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे अवैध रूप से संचालित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एक ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर की गई, जिसने बताया था कि उसका पड़ोसी उसकी जानकारी या अनुमति के बिना उसके ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर रहा था।
धोखाधड़ी का खुलासा
ट्रांसपोर्टर नंदन झा (40), निवासी मदनपुर, खरसिया, ने 24 जुलाई को थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पास खुद का एक ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 13 D 5772) है। झा के मुताबिक, उनके पड़ोस में रहने वाला अनूप तिवारी (45) अपने वाहन पर उनके ट्रेलर का नंबर अंकित कर चला रहा था। नंदन झा ने अपनी शिकायत में कहा कि यह न केवल अवैध है, बल्कि यदि उस फर्जी नंबर वाले वाहन से कोई दुर्घटना या अपराध होता, तो उसके लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाता।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तुरंत कार्रवाई की। आरोपी अनूप कुमार तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) BNS के तहत अपराध क्रमांक 301/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने अनूप तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपनी पुरानी ट्रेलर पर अपने पड़ोसी के ट्रेलर का नंबर लगाया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी नंबर वाला ट्रेलर वाहन (क्रमांक CG 13 D 5772, इंजन नंबर और चेसिस नंबर के साथ) जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने जब्त वाहन की जानकारी आरटीओ को भी भेजी है।
अनूप कुमार तिवारी को कल शाम गिरफ्तार किया गया और आज उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय और आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही।






