रायगढ़
अभिषेक गर्ग का निधन, आज अंबिकापुर में होगा अंतिम संस्कार

रायगढ़। विजय अग्रवाल (सेलेनो स्टील) के कनिष्ठ पुत्र अभिषेक गर्ग ( रेनि ) का 10 अगस्त की रात्रि 8 बजे रायपुर में आकस्मिक निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर निवास स्थान जवाहर मार्केट अंबिकापुर में 11 अगस्त को सुबह 12 बजे तक पहुंचेगा। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 3.30 बजे उनके निवास स्थान (जवाहर मार्केट) से शंकर घाट अंबिकापुर हेतु रवाना होगी जहां रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जायेगा।