Raigarh News: रेलवे ट्रैक किनारे मिली युवक की रक्तरंजित लाश, हत्या या हादसा?

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र के कसडोल गांव के पास राटरोट रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान शिवनारायण सारथी (30 वर्ष), निवासी बरलिया, पिता जगदीश सारथी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक शिवनारायण सारथी आज सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकला था। वह एनटीपीसी रेलवे में पेट्रोलिंग मैन के पद पर कार्यरत था। कुछ घंटों बाद, राटरोट के पास रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव खून से सना हुआ मिला। मृतक के गले में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
घटनास्थल पर पहुंची तमनार पुलिस ने शव के आसपास से एक हैमर, पाना और मृतक का हेयर बैंड बरामद किया है। पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं, और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी सूचना दी गई है।
पुलिस फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और मौत के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या और हादसे के बीच उलझा हुआ लग रहा है। मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।