Raigarh: रायगढ़ में गुपचुप बनाने वाली महिला ने की खुदकुशी, फंदे से लटती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में व्यापार में लगातार हो रहे घाटे से परेशान एक 62 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना चक्रधरनगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर मोहल्ले की निवासी लक्ष्मी मेहर (62) गुपचुप बनाने का काम करती थीं। पिछले कुछ महीनों से उनका व्यापार ठीक नहीं चल रहा था, जिससे वह काफी तनाव में थीं। गुरुवार की रात उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ व्यापार की समस्याओं पर बात की और फिर सोने चली गईं।
अगले दिन सुबह, परिवार के सदस्यों ने उन्हें घर के बाहर बने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। इस घटना से पूरे परिवार में सदमे का माहौल है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है।