Raigarh News: श्याम बाबा को समर्पित हुआ श्रद्धा का पीताम्बरी वस्त्र, भक्तों को किया गया निःशुल्क पीताम्बरी पट

रायगढ़। शहर के राज्य प्रसिद्ध संजय मार्केट स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में आज 23 जनवरी को बसंत पंचमी महापर्व के अवसर पर भव्य के साथ धार्मिकआयोजन श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने किया। वहीं सुबह से रात तक मंदिर में परिसर में श्रद्धालुओं ने जाकर बाबा श्री श्याम के चरणों में मत्था टेककर पूजा अर्चना किए।
बाबा का खूबसूरत श्रृंगार – – अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी महापर्व पर श्री श्याम बाबा का अंतर वस्त्र (पीताम्बरी) वर्ष में केवल एक बार बदला जाता है। इसी धार्मिक परंपरा का पालन करते हुए आज श्री श्याम बाबा की विधिवत ढंग से अलौकिक श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना सुबह 9 बजे की गई और पीताम्बरी वस्त्र पहनाकर, पीताम्बरी फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार कर महाभोग लगाया गया। जिसमें सभी श्याम प्रेमी और बाबा के भक्तगण शामिल हुए।
दिन भर प्रसाद वितरण – – अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि बाबा श्री श्याम को पीताम्बरी वस्त्र पहनाने और पूजा अर्चना के पश्चात उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों को और भक्तों को निःशुल्क पीताम्बरी वस्त्र प्रसाद स्वरूप दिया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में सभी भक्तों को बसंत पंचमी महापर्व की खुशी में दिन भर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं शाम को मधुर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें भजन कलाकारों ने बाबा श्री श्याम के मधुर भजन गीतों से श्याम प्रेमियों को देर रात तक निहाल किया। वहीं बाबा श्री श्याम के पीताम्बरी वस्त्र चढ़ावा व निःशुल्क पीताम्बरी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






