CG News: कड़ी धूप में दिव्यांग पत्नी को पीठ पर लादकर डीएम से मिलने पहुंचा दोनों पैरों से दिव्यांग व्यक्ति, नजारा देख भावुक हुए लोग

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुंजी गांव के रहने वाले दिव्यांग दंपति अशोक कुमार और उनकी पत्नी को अपने हक के लिए चिलचिलाती धूप में घुटनों के बल रेंगते हुए कलेक्टरेट तक जाना पड़ा. अशोक ने अपनी पत्नी को पीठ पर लाद रखा था और खुद तपती जमीन पर घुटनों के बल रेंगते हुए जिला प्रशासन के पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे.
घर तक रास्ता न होने की लगाई गुहार
दरअसल, अशोक और उनकी पत्नी दोनों ही पैरों से दिव्यांग हैं और चल-फिर नहीं सकते. गांव में चकबंदी का काम चल रहा है, लेकिन अशोक के घर तक कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है. उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके घर तक पहुंचने के लिए एक रास्ता बनाया जाए, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी.
नजारा देख भावुक हुए लोग
आखिरकार थक-हारकर अशोक अपनी पत्नी को पीठ पर बैठाकर कलेक्टरेट पहुंचा. वहां उन्होंने अधिकारियों से कहा, “साहब, हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. बहुत बार आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ.” इस दृश्य को देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मार्मिक वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. अधिकारियों ने दिव्यांग दंपति से मुलाकात की और जल्द ही उनके घर तक रास्ता बनाने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर कार्यालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. उम्मीद है कि इस बार अशोक और उनकी पत्नी को इंसाफ मिलेगा और उन्हें उनके घर तक एक पक्का रास्ता जरूर मिलेगा.






