राजधानी रायपुर में होगा सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, सांसद बृजमोहन ने ली तैयारी बैठक, खो-खो और शतरंज समेत 12 खेल विधाओं में युवा दिखाएंगे प्रतिभा

रायपुर,28 अगस्त। राजधानी रायपुर में इस वर्ष सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह खेल महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों और 21 विकासखंडों में आयोजित होगा।
कार्यक्रम ब्लॉक लेवल और जिला लेवल पर होगा, जिसमें 12 खेल विधाओं खो-खो, फुबड़ी, गेड़ी, रस्सी कूद, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज को शामिल किया गया है। प्रतियोगिताएँ अंडर-19 और ओपन कैटेगरी में होंगी।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाते हैं। ‘सांसद खेल महोत्सव’ का उद्देश्य गांव-गांव और ब्लॉक स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के अवसर प्रदान करना है।”
उन्होंने आगे बताया कि इस महोत्सव की औपचारिक घोषणा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर की जाएगी।















बैठक में खेल विशेषज्ञ अतुल शुक्ला, संजय शर्मा, मो. अकरम, मुश्ताक अली, सेवराम साहू, अनुजा दुबे, देवेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, उमेश सिंह ठाकुर, नितिन पांडे, मानिक ताम्रकार, पीतांबर पटेल, खेल अधिकारी रूपेंद्र सिंह चौहान, संजय जोशी, दान सिंह देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर हिमांशु भारती, डीईओ बलौदा बाजार संजय गुहे समेत खेल जगत से जुड़े कई अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।