रायगढ़

Raigarh News: पुष्पाहार अर्पित कर महाराजा अग्रसेन की हुई महाआरती, अग्र समाज के लोग महाआरती में ले रहे भाग

 

अग्रसेन जयंती को भव्यता देने में जुटे श्री अग्रसेन आयोजन समिति

रायगढ़। शहर में श्री अग्रसेन आयोजन समिति की अभिनव पहल से महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाई जा रही है। साथ ही अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी लोग उत्साह के साथ भाग लेकर आयोजन को भव्यता दे रहे हैं। जयंती महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन अग्रोहा भवन व निर्धारित स्थानों भव्यता के साथ महाआरती पूजा – अर्चना का विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं अग्रोहा भवन में सुबह और शाम के समय शहर के प्रमुख संस्थाओं के द्वारा महाआरती की जा रही है और जय श्री अग्रसेन के जयकारे से अग्रोहा भवन गुंजायमान है।

मित्र कला मंदिर महिला समिति ने की महाआरती – – विगत 19 की शाम को शहर के गांधी गंज की मित्र कला मंदिर महिला समिति की सदस्यों ने गौरीशंकर मंदिर से भव्य बाजे – गाजे व जयकारे के साथ शाम को महाआरती करने पहुँची। जहाँ अग्रसेन आयोजन समिति के सदस्यों ने तिलक लगाकर व दुपट्टा भेंटकर आत्मीय सम्मान किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की मनभावन प्रतिमा में पुष्पहार अर्पित कर महाआरती कर भोग अर्पित कर प्रसाद बांटे। इसके बाद मित्र कला मंदिर महिला समिति की सदस्यों ने अग्रोहा भवन में मधुर भजन के साथ नृत्य करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रकट किए। महाआरती में समिति से मीना अग्रवाल, मोनिका, सुषमा डालमिया, वीणा डालमिया, निकिता अग्रवाल, रमा अग्रवाल, रुपाली गोयल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

जेसीआई परिवार ने की महाआरती – – अग्रोहा भवन में आयोजित महाआरती के भव्य कार्यक्रम में आज 20 सितंबर की सुबह 9 बजे ढ़ोल – नगाड़े व जयकारे के साथ शहर के जेसीआई परिवार के सदस्यों ने भगवान गौरीशंकर मंदिर से शोभा यात्रा निकाली और अग्रोहा भवन पहुँचे जहाँ उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात उन्होंने महाराजा अग्रसेन की महाआरती कर भोग अर्पण के बाद उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किए। इसके पश्चात जेसीआई परिवार की महिलाओं ने अग्रोहा भवन में मधुर भजनों के साथ आनंदित होकर नृत्य कीं।वहीं महाआरती के कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक गौरीशंकर गोयल, प्रो रामजी लाल अग्रवाल, बीके बजरंग, राजेन्द्र अग्रवाल श्याम मंडल, रतन केडिया, त्रिलोकी महमिया व मनोज टिल्लू, मनीष दवाई, अनिल गर्ग, सरस गोयल व जेसीआई परिवार से दीपक अग्रवाल जामगांव, प्रतीक अग्रवाल, विकास सीए, गुलशन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, अविनाश बेरीवाल, दीपक नागर, गोपाल अग्रवाल, विकास दारुका, जितेन्द्र अग्रवाल, आलोक केडिया, अमन मित्तल, वेदांग बेरीवाल, सुमीत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मुकुंद जैन, सुनील अग्रवाल कोतरलिया, अमन आरटीओ, सौभाग्य सांवडिया, विशाल अग्रवाल, कुशल जिंदल, सुमीत मित्तल, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल व जेसीआई महिला अध्यक्ष भारती मोदी, खुशबू, मधु, अनमोल, शिल्पा, पायल, नीशू, सीमा, कविता, दीपा, श्वेता, रितु दारुका, विनिता केडिया, सुमन सांवडिया, श्रद्धा, मोनिका, प्रतीक्षा, काजल, स्नेहा, अनुराधा, रितु नवीन अग्रवाल, मीनाक्षी, स्वाती, पलक जैन सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।

समाज के सभी लोग महाआरती में अवश्य भाग लें – – कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने अग्र समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि सुबह व शाम छह बजे के अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती भव्यता के साथ की जा रही है । इस पुनीत महाआरती में अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होकर पितृपक्ष के पावन अवसर पर कुल देव महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागी बनें। इसी तरह निर्धारित स्थानों में विगत 12 से आगामी 22 सितंबर तक सुबह व शाम को होने वाली महाआरती में अवश्य शामिल होकर हर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें। वहीं आज 20 सितंबर की शाम छह बजे जूट मिल जोन सदस्यगण भव्यता से पूजा अर्चना व महाआरती करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds