रायगढ़

भड़काऊ भाषण देने पर विधायक उत्तरी जांगडे और नपाध्यक्ष पति के खिलाफ मामला दर्ज…

रायगढ़। उत्तरी जांगडे (विधायक सारंगढ़) एवं अजय बंजारे (नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी सारंगढ़) के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बाबत् मांग लेकर भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया,जिसमें उन्होंने बताया कि-12 दिसंबर 24 को रानी लक्ष्मीबाई व्यवसायिक परिसर सारंगढ़ में कांगेसीयों ने एकदिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया था,उक्त सभा में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे ने अपने उद्बोधन के दौरान सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाते हुये कहा था कि – यहां से हम सब को कलेक्टर कार्यालय जाना है और कलेक्टर कार्यालय के बाहर से नहीं आना है बल्कि अंदर जाकर तोड़फोड़ करना है, और बलौदबाजार की घटना को आप सब जानते ही हो, बलौदबाजार जैसी स्थिति निर्मित करनी है।

श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है, उनके बातों एवं अपील का असर सभी कांग्रेसीयों पर पड़ता है । श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के उक्त भड़काऊ भाषण से जिले की शांति भंग हो सकती थी और अप्रिय घटना घट सकती थी। यदि मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल आकोशित कांग्रेसियों को नही सम्हालती तो।विदित हो कि – इसी प्रकार सभा मंच में मौजूद नपा अध्यक्ष के पति व प्रतिनिधि अजय बंजारे ने अपने भाषण में कहा था, कि – प्रदेश में सरकार बदलेगी, और कांग्रेस की सरकार आयेगी, तो साले भाजपाईयों के गले में कुत्ते का पट्टा बाधेंगे, अजय बंजारे के उक्त वक्तव्य से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है और क्षुब्ध हुये है एवं अपमानित महसूस कर रहे है । दंगा भड़क सकता था घृणा फैल सकती है व कुछ भी अनहोनी घटना घट सकती थी। उत्तरी गनपत जांगडे (विधायक सारंगढ़) व अजय बंजारे के विरुद्ध सु – संगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का कष्ट करें । यह आवेदन पूर्व नपाध्यक्ष , भाजपा जिला महामंत्री अजय गोपाल के द्वारा ज्ञापन दी गई , जिस पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर बीएनए 2023 की धारा 56 , बीएनएस 2023 की धारा 353 (1) (b), बीएनएस 2023 की 352 , बीएनएस 2023 के धारा 296 लगाई गई है और जांच जारी है । अजय बंजारे का कहना है कि – मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है, वही उत्तरी गनपत जांगड़े का कहना था कि – मेरे बयान को एडिट कर प्रसारित किया गया है ।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button