छत्तीसगढ़

“छद्म रूप से मतांतरण के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकना हर एक देश भक्त का कर्तव्य हैं” – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

 

210 धर्मान्तरित सदस्य पुनः अपने सनातनी जड़ो से जुड़े

जांजगीर-चाम्पा। दिनांक 22/01/26 को जिला जांजगीर-चाम्पा के चाम्पा नगर में नगरवासियों द्वारा, धर्म जागरण समन्वय विभाग के तत्वावधान में आयोजित “विराट हिन्दू सम्मेलन” का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में घर-वापसी प्रमुख श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में सहभागिता की।

इस पावन अवसर पर सनातन संस्कृति से भटके हुए धर्मांतरित बंधुओं का पाद प्रक्षालन, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत धार्मिक संस्कारों के साथ उन्हें सम्मानपूर्वक पुनः हिन्दू धर्म में घर-वापसी कराई गई। यह दृश्य सनातन धर्म की करुणा, समरसता एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण का जीवंत प्रतीक रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि

“यह कार्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म के पुनर्जागरण का संकल्प है। पूज्य पिताजी स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के विचारों, संघर्षों और जीवनभर चले घर-वापसी अभियान से प्रेरणा लेकर यह संकल्प है कि जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति अपने मूल सनातन संस्कारों से नहीं जुड़ जाता, तब तक यह अभियान निरंतर, निर्भीक और प्रतिबद्ध भाव से चलता रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक स्वाभिमान और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए घर-वापसी का यह यज्ञ भविष्य में और अधिक व्यापक स्वरूप में निरंतर जारी रहेगा।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सम्मानीय श्री चंद्रशेखर देवांगन जी, ज्योतिष रत्न पं. पी. एस. त्रिपाठी जी, काली उपासक जांजगीर स्वामी सुरेंद्र नाथ जी, प्रांत प्रमुख धर्मजागरण श्री राजकुमार चंद्र जी, प्रांत संयोजिका घर-वापसी प्रमुख श्रीमती अंजू गबेल जी, नगर संघचालक चाम्पा श्री शांति सोनी जी, नगर कार्यवाह चाम्पा श्री लक्की सोनी जी, सतनामी समाज प्रमुख श्री आनंद प्रकाश गिरी जी, प्रांत परियोजना प्रमुख धर्मजागरण श्री शंकर लाल साव जी, चाम्पा के राजा कुँवर विरेन्द्र बहादुर सिंह जी, युवा टोली के नेतृत्वकर्ता दिग्विजय सिंह, समाजसेवी मंजूषा पाटले एवं मातृ शक्ति टीम सहित अनेक गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में सनातनी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र, धर्म और समाज की एकता के संकल्प के साथ हुआ।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button