छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की सूची, देखें नाम

रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत विभिन्न बैचों के IPS अधिकारियों को उच्च पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, 2001 बैच में एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) पद पर पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में डॉ. आनंद छाबड़ा का एकमात्र नाम शामिल है। वे इस बैच से एडीजी बनने वाले अकेले अधिकारी हैं। वहीं 2008 बैच में पुलिस महानिरीक्षक (IG) पद पर पदोन्नति पाने वालों में प्रशांत कुमार अग्रवाल और मिलना कुर्रे शामिल हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रशांत कुमार अग्रवाल को भविष्य में मिड-करियर प्रशिक्षण के फेज-IV में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा।

साथ ही, केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 2008 बैच की IPS अधिकारी नीथू कमल को 1 जनवरी 2026 से पुलिस महानिरीक्षक वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। इसी क्रम में, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत दावुलुरी श्रवण को भी समान तिथि से IG वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

 

देखें List

 



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button