लाइफस्टाइल & हेल्थ

अब कानों में नहीं, जासूस की नजर में हैं आपके इयरबड्स! 50 फीट दूर बैठा हैकर सुन सकता है आपकी हर बात

ब्लूटूथ इयरबड्स में मिली खतरनाक खामी, एक क्लिक में हैक हो सकता है आपका प्राइवेट डेटा और लोकेशन

इयरबड्स से भी हो सकती है आपकी जासूसी, जान ली यह बात तो उड़ जाएंगे होश!

आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जिस इयरबड्स को आप म्यूजिक और कॉल्स के लिए इस्तेमाल करते हैं, वही आपकी जासूसी का हथियार बन सकता है। हाल ही में सामने आई एक चौंकाने वाली सिक्योरिटी रिपोर्ट ने टेक वर्ल्ड में हड़कंप मचा दिया है।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने खुलासा किया है कि Sony, Marshall, Xiaomi, Nothing, Logitech और Google जैसी दिग्गज कंपनियों के ऑडियो डिवाइस और एक्सेसरीज को हैक किया जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि इस खामी की मदद से हैकर न सिर्फ आपके इयरबड्स का कंट्रोल ले सकते हैं, बल्कि आपकी लोकेशन तक ट्रैक कर सकते हैं।


⚠️ क्या है यह खतरनाक खामी?

दरअसल, Google ने Android और ChromeOS डिवाइसेज़ के लिए एक वायरलेस प्रोटोकॉल बनाया है, जिसे Fast Pair कहा जाता है। इसका काम ब्लूटूथ डिवाइस को सिंगल टैप में कनेक्ट करना है।
लेकिन इसी Fast Pair में एक गंभीर खामी पाई गई है, जिसका खतरा सिर्फ एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि iPhone यूजर्स पर भी मंडरा रहा है।

इस तरह के साइबर अटैक को “Whisper Pair Attack” नाम दिया गया है। अगर कोई हैकर आपसे 50 फीट की दूरी में मौजूद है, तो वह आपके इयरबड्स को अपने डिवाइस से पेयर कर पूरी तरह हाईजैक कर सकता है।


🎧 हैकर के हाथ लग सकते हैं ये खतरनाक कंट्रोल

एक बार डिवाइस हैक होते ही खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

  • 📞 फोन पर हो रही आपकी बातचीत को सुन सकता है

  • 🔊 अपनी मर्जी का ऑडियो चला सकता है

  • 🎤 इयरबड्स का माइक्रोफोन ऑन कर आसपास की बातचीत सुन सकता है

इतना ही नहीं, Google और Sony के कुछ डिवाइस में मौजूद Find Hub जैसे जियोलोकेशन फीचर की मदद से हैकर आपकी रियल-टाइम लोकेशन तक ट्रैक कर सकता है।


🛑 गूगल ने मानी खामी, लेकिन दी ये सफाई

इस खुलासे के बाद Google ने Fast Pair में खामी होने की बात तो स्वीकार की है, लेकिन कंपनी का कहना है कि लैब के बाहर इसके दुरुपयोग का कोई मामला सामने नहीं आया है।
गूगल ने दावा किया है कि वह इस खतरे पर लगातार नजर रखे हुए है और Fast Pair व Find Hub की सिक्योरिटी को मजबूत करने पर काम कर रही है।

कंपनी ने ऑडियो एक्सेसरीज के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किया है, ताकि Whisper Pair जैसे खतरनाक अटैक से यूजर्स को बचाया जा सके।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button