Uncategorized

रायपुर में कपड़ा कारोबारी से 46 लाख की ठगी, ठग फरार

ट्रांसपोर्ट कारोबार में पार्टनर बनाने के झांसे में फंसा व्यापारी, दो महिला ठग भी शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक कपड़ा कारोबारी राजेश तलरेजा से 46 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उसे ट्रांसपोर्ट कारोबार में पार्टनर बनाने का झांसा दिया और तीन साल में 21 किश्तों में कुल 96 लाख रुपए ले लिए। बाद में आरोपियों ने 50 लाख वापस किया और बाकि का पैसा नहीं लौटाया। जब व्यापारी ने शेष रकम मांगी तो आरोपियों ने अपना घर बेचकर रायपुर से फरार हो गए।


ठगी का पूरा मामला

राजेश तलरेजा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि बलवीर सिंग सेंस, शबनम खान और नवनीत कौर ने 2001 से 2004 के बीच उसे ट्रांसपोर्ट कारोबार में साझेदार बनाने का झांसा देकर रकम ली। आरोपियों ने व्यापार में पार्टनर नहीं बनाया और केवल 50 लाख 7 हजार रुपए वापस किए।

बचे हुए 46 लाख रुपए की मांग करने पर ठगों ने अपना घर बेचकर शहर छोड़ दिया।


पुलिस की जांच

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि ठगों ने व्यापारी से 21 किश्तों में पैसे लिए और वापस लौटाने के बहाने समय-समय पर झांसा देते रहे

पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि ठगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button