लाइफस्टाइल & हेल्थ

घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल पालक पनीर, इतना टेस्टी कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे, नोट कर लें रेसिपी

Dhaba Style Palak Paneer: क्या आपको पालक पनीर पसंद है? अगर हां, तो एक बार ढाबा स्टाइल पालक पनीर की रेसिपी को जरूर ट्राई करें। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को इसका टेस्ट काफी ज्यादा अच्छा लगेगा।

ढाबा स्टाइल पालक पनीर
सबसे पहले आपको पालक पनीर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में बताते हैं। पालक पनीर बनाने के लिए 2 कप बॉइल्ड पिसा हुआ पालक, 2 बारीक कटे हुए प्याज, एक स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, हाफ कप टमाटर की प्यूरी, एक स्पून कसूरी मेथी, नमक, एक स्पून लाल मिर्च पाउडर, हाफ स्पून हल्दी पाउडर, हाफ स्पून धनिया पाउडर, हाफ स्पून चाट मसाला, 2 बड़े स्पून तेल, 250 ग्राम क्यूब्स में कटा हुआ पनीर और 2 बड़े स्पून क्रीम की जरूरत पड़ेगी।

 

पहला स्टेप- एक कटोरे में पनीर के टुकड़े, धनिया पाउडर, चाट मसाला, हल्दी पाउडर और गरम मसाला निकाल लीजिए। अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर रख दीजिए।

दूसरा स्टेप- इसके बाद एक पैन में तेल को गर्म कर इसमें अदरक और लहसुन के पेस्ट को भून लीजिए। लगभग एक मिनट के बाद पैन में बारीक कटा हुआ प्याज एड कर इसे तब तक भूने जब तक इसका रंग भूरा न हो जाए।

तीसरा स्टेप- अब इस मिक्सचर में टमाटर की प्यूरी, सारे मसाले और कसूरी मेथी मिलाकर भून लें। इसके बाद इस मिश्रण में पालक का पेस्ट और क्रीम को भी मिला लीजिए।

चौथा स्टेप- अब नमक मिलाने की बारी है। इस मिक्सचर को एक बार अच्छी तरह से चलाकर ढक दीजिए और लगभग 5 से 10 मिनट तक इसे पकने दीजिए।

पांचवां स्टेप- इसके बाद आपको इस मिश्रण में मसाले वाले पनीर के टुकड़ों को डाल देना है। एक बार और पालक पनीर को ढककर लगभग 5 मिनट तक पकने दीजिए।

छठा स्टेप- जब पालक पनीर गाढ़ा हो जाए, तब आप गैस बंद कर सकते हैं। ढाबा स्टाइल पालक पनीर को गर्मागर्म सर्व करें।

आप पालक पनीर को रोटी या फिर पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म ढाबा स्टाइल पालक पनीर खाने का मजा ही कुछ और है। अगर आप फूड लवर हैं, तो ये रेसिपी आपको काफी पसंद आएगी।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button