छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका का अपहरण, बंधक बनाकर फोटो भेज पति से की 5 लाख फिरौती की मांग

 दुर्ग। दुर्ग जिले में शिक्षिका के अपहरण का एक सनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल जाने के लिए घर से निकली शिक्षिका का अज्ञात अपहरण कर्ताओं ने अपहरण कर लिया है। जिसके बाद शिक्षिका को बंधक बना उनके हाथ पैर मुंह बांध एक पेड़ के नीचे सुला इसका फोटो शिक्षिका के पति को भेजा है। अपहरणकर्ताओं होने 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की है मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

43 वर्षीया राधा साहू निवासी कैंप– वन जो कि भिलाई सेक्टर–8 में स्थित मूक–बधिर बच्चों के स्कूल में शिक्षिका है। उनके पति का नाम मुकेश साहू है। मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की सुबह राधा साहू अपने घर कैंप–1 से भिलाई सेक्टर 8 में स्थित मूक– बधिर स्कूल जाने के लिए निकली। उनके पति मुकेश साहू के मुताबिक उनकी पत्नी राधा साहू ऑटो में बैठकर स्कूल जाने के लिए निकली। पर स्कूल नहीं पहुंची तब स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क किया।

 

मुकेश साहू के मुताबिक स्कूल से उन्हें फोन आया और स्कूल प्रबंधन ने पूछा कि उनकी पत्नी राधा साहू आज स्कूल क्यों नहीं पहुंची है और उनका फोन भी नहीं लग रहा है। किसी अनहोनी की आशंका पर पति मुकेश साहू राधा को ढूंढने लगे। इसी बीच उन्हें उनकी पत्नी के मोबाइल से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारी पत्नी का हमने अपहरण कर लिया है और पांच लाख रुपए फिरौती दोगे तो ही तुम्हारी पत्नी छूटेगी। फोन करने वाले ने पत्नी के व्हाट्सएप नंबर से पति मुकेश साहू को एक तस्वीर भी भेजी। किडनैपर ने महिला शिक्षिका के मोबाइल से ही महिला शिक्षिका को बंधक बनाने की फोटो खींचकर पति को भेज दी।

 

फोटो में शिक्षिका राधा साहू को एक पेड़ के नीचे बंधक बनाकर रखा गया है शिक्षिका के मुंह एवं हाथ पर कपड़ा बंधा हुआ था। फोटो देखकर पति मुकेश साहू एवं परिजन डर गए। उन्होंने तत्काल छावनी थाने पहुंचकर पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई। छावनी पुलिस पति एवं परिजनों को थाने में बैठा कर पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

वही उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी, सीएसपी और एसडीओपी भी थाना पहुंच चुके हैं। वही पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ कहने से बच रही है। सीएसपी अभिषेक झा ने मीडिया को केवल इतना बताया कि किडनैपिंग की शिकायत मिलने पर कार्यवाही चल रही है। पूछताछ और जांच जारी है। महिला का फिलहाल कोई पता चल नहीं पाया है,जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button