बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए लगाएं ये हेयर पैक, बाल झड़ने की समस्या पर भी लग जाएगी रोक

How to strengthen hair roots: क्या आप भी अपनी हेयर हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं? अगर हां, तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में इस हेयर पैक को जरूर शामिल करके देखना चाहिए।
हेयर हेल्थ को मजबूत कैसे बनाएं?
क्या आपके बाल भी बहुत ज्यादा झड़ने लगे हैं? अगर हां, तो आपको समय रहते हेयर रिलेटेड इस प्रॉब्लम को दूर कर लेना चाहिए वरना आपकी हेयर हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। आइए बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के नेचुरल तरीके के बारे में जानते हैं। अगर आपने औषधीय गुणों से भरपूर इस हेयर पैक को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल किया, तो आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाया जा सकता है।
कैसे बनाएं हेयर पैक?
घर पर हेयर पैक बनाने के लिए आपको आंवला और शिकाकाई की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले एक कटोरी में 2 स्पून आंवला पाउडर निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में 2 स्पून शिकाकाई पाउडर भी निकाल लीजिए। आखिर में आपको इस कटोरी में थोड़ा सा गुनगुना पानी एड कर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है। आपका नेचुरल हेयर पैक तैयार है।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
आप इस स्मूद पेस्ट को हेयर पैक की तरह अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। आपको इस केमिकल फ्री हेयर पैक को अपने बालों पर और अपनी स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस हेयर पैक को लगभग 40 से 45 मिनट तक लगाए रखना है। अब आप हेयर वॉश कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
बालों के लिए फायदेमंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंवला में मौजूद विटामिन सी आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में कारगर साबित होगा। वहीं, शिकाकाई आपकी स्कैल्प को साफ करने में असरदार साबित होगा। बालों में मौजूद पोषण की कमी को दूर करने के लिए भी आंवला-शिकाकाई हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुल मिलाकर पोषक तत्वों से भरपूर ये हेयर पैक आपके बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। रायगढ़ टॉप न्यूज किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






