ऋषभ पंत की क्रिकेट के मैदान में वापसी, इस सीरीज के लिए ठोक दी दावेदारी

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वनडे के बाद अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद अगले महीने से टीम इंडिया अपने घर पर टेस्ट खेलती हुई नजर आएगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच ऋषभ पंत ने चोट से उबरते हुए अब मैदान पर वापसी कर ली है। अगर उनकी फिटनेस ठीक रही तो अगली टेस्ट सीरीज के लिए वे भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।
अगले महीने भारत और साउथ अफ्रीका खेलेंगे दो टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने यानी नवंबर में खेली जाएगी। पहला मैच 14 नवंबर से होगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ए टीम भारत की ए टीम से मैच खेल रही है। ये मल्टीडे टेस्ट है। इसमें भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है, इसलिए पंत को पहले ही मैदान पर आना पड़। हालांकि जब वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे, तब खास रोमांच बनेगा।
इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे पंत
ऋषभ पंत उस वक्त चोटिल हो गए थे, जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में वे चोटिल हो गए थे। इसके बाद पांचवां मैच उन्होंने मिस किया था। इसके बाद से लेकर अब तक पंत इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि अब वे मैदान पर तो आए, लेकिन ये इंटरनेशनल मैच नहीं है। इस बीच पंत की फिटनेस की भी जांच हो जाएगी कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जो दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे, इसलिए ये काफी अहम सीरीज होगी। टीम इंडिया इस वक्त उसकी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। उसकी कोशिश होगी कि दो और मैच जीतकर अपनी पीसीटी को बढ़ाया जाए, ताकि एक और फाइनल खेलने की उम्मीदें बाकी रहें। जल्द ही बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी मीटिंग कर टीम का चुनाव करेगी। सभी की नजर इस बात पर होगी कि क्या ऋषभ पंत की वापसी भारतीय टीम में हो पाती है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






