सुबह नाश्ते में बना लें प्रोटीन और फाइबर से भरपूर उबले हुए चने और मूंग की चटपटी चाट, हेल्दी भी टेस्टी भी, नोट कर लें रेसिपी

Spicy mung bean chaat: सुबह के समय ज़्यादातर लोग ऐसे नाश्ते का विकल्प चुनते हैं जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हो। अगर, आप भी स्वाद में लाजवाब लेकिन हेल्दी नाश्ता करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में चने और मूंग की चटपटी चाट को ऐड कर सकते हैं। चने और मूंग का कॉम्बिनेशन सेहत के लिए वैसे भी बेहद लाभकारी माना जाता है। इनका एक साथ सेवन करने से शरीर को प्रोटीन और फाइबर दोनों ही मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं उबले हुए चने और मूंग की चटपटी चाट रेसिपी?
उबले हुए चने और मूंग की चाट के लिए सामग्री
1 कप मिक्स स्प्राउट्स (मूंग, चना), 1 प्याज, 1 टमाटर, 1 खीरा – बारीक कटा हुआ, आधा कप उबला हुआ स्वीट कॉर्न, आधा कप अनार, आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर, 1 छोटा चम्मच चाट मसाला, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1 नींबू का रस, हरा धनिया, गार्निशिंग के लिए भुजिया सेव
कैसे बनाएं उबले हुए चने और मूंग की चाट?
पहला स्टेप: चने और मूंग की चाट यानी स्प्राउट्स की चाट बनाने के लिए सबसे पहले 1 कप मिक्स स्प्राउट्स को रात में भिगोकर रख दें, सुबह के समय चना और मूंग को अच्छी तरह से उबाल लें। जब ये दोनों उबल जाएँ तो इन्हें एक बड़े बाउल में निकालें। ध्यान रखें पानी अच्छी तरह से निकाल दिया गया हो।
दूसरा स्टेप: अब, अगले स्टेप में उबाले हुए चना और मूंग में बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर और खीरा डालें। उसके बाद उसमें आधा कप उबला हुआ स्वीट कॉर्न और आधा कप अनार डालकर कहहि तरह से मिलाएं।
तीसरा स्टेप: अब, इसमें आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर, 1 छोटा चम्मच चाट मसाला, नमक स्वाद अनुसार, आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस और हरा धनिया डालकर आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। अब, आखिर में गार्निश करने के लिए ऊपर से सेव भुजिया डालें।
उबला हुआ चना और मूंग खाने के फायदे:
सुबह के समय उबला हुआ चना और मूंग खाने से पाचन बेहतर होता है, वजन कम करने में मदद मिलती है। कम कैलोरी और उच्च प्रोटीन व फाइबर की मात्रा के कारण, ये आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे अनावश्यक खाने से बचाव होता है और मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। ये रक्त शर्करा को नियंत्रित करने और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी सहायक हैं।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






