“ससुराल में धमाका!” — दामाद ने उड़ा दिया ससुर को बम से, रातोंरात थर्राया कोरिया ज़िला
बैकुंठपुर से दहला देने वाली वारदात

कोरिया। ज़िले के बैकुंठपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां एक दामाद ने अपने ही ससुराल को खून के धमाके से दहला दिया। उसने अपने ससुर की निर्मम हत्या बम ब्लास्ट से कर दी, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात बचरापोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़े साल्ही गांव की है। बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद रात के समय अपने ससुराल पहुंचा और खाट पर सो रहे ससुर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसने बम फेंक दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और घर का एक हिस्सा उड़ गया।
धमाके में ससुर के चिथड़े उड़ गए, जबकि सास बुरी तरह झुलस गई। घायल महिला को तुरंत प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गांव में दहशत का माहौल है — लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर दामाद को इस हैवानियत तक कौन-सी बात ने पहुंचा दिया।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






