CG News: सुपर मार्केट में डकैती की कोशिश करने वाले पांच आरोपी पिस्टल, चाकू, सब्बल के साथ गिरफ्तार

जांजगीर। जांजगीर पुलिस ने डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस,सब्बल, चाकू, नकाब बरामद हुए हैं। आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। मामला कोतवाली थाना जांजगीर का है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार राहुल अग्रवाल पिता छगनलाल अग्रवाल निवासी श्याम सुपर मार्केट पेंड्री रोड जांजगीर ने मामले की रिपोर्ट लिखी थी। रिपोर्ट के अनुसार 5 अक्टूबर की रात 2:00 बजे दुकान के शटर तोड़ने की आवाज आने पर वह अपने पिता के साथ घर के बाहर जाकर देखें तो दुकान के शटर को तीन नकाबपोश व्यक्ति तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। बाप बेटे को देखकर तीनों भाग गए।
प्रार्थी ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग अलर्ट हुई। रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर तीन आरोपियों और उनसे पूछताछ के बाद उन्हें हथियार बेचने वाले उनके दो साथियों को पकड़ा गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया।







पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि चोरी करने की नीयत से रात को वह घूम रहे थे तथा अपने पास एक पिस्तौल और कारतूस रखें है। जिसे जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी से लिए हैं। पुलिस ने जितेंद्र दिनकर एवं तरुण सूर्यवंशी को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपियों के द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से एक नग पिस्टल,पांच नग कारतूस,एक नग चाकू,एक नग मोबाइल,दो नग सब्बल, दो नग नकाब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज 6 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद बनवा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अफरीद थाना सारागांव हाल मुकम लक्की डेयरी के पीछे जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
(2) चैतन्य दिनकर उर्फ चमन पिता देवानंद दिनकर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला*
(3) हितेश दिनकर पिता देवानंद दिनकर उम्र 21 वर्ष ग्राम तागा थाना मूलमुला*
(4) जितेंद्र दिनकर पिता बद्री प्रसाद दिनकर उम्र 26 वर्ष ग्राम पूटपुरा थाना जांजगीर**
(5) तरुण सूर्यवंशी पिता पुरन दास सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी भाटापारा जांजगीर थाना जांजगीर*