जशपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लूट की गुत्थी: स्विफ्ट कार अड़ाकर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 05 अक्टूबर 2025: जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत झगरपुर तितली पहरी रोड पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने महज कार के रंग (लाल स्विफ्ट कार) के आधार पर लुटेरों तक पहुंचकर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 03.10.25 को प्रार्थी प्रदीप नागेश (19 वर्ष, निवासी कोट, सरगुजा) ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि 02.10.25 की रात करीब 9:30 बजे, वह अपने दो साथियों के साथ अपने फूफा की मोटरसाइकिल से ग्राम अम्बा डांड से अपने गांव लौट रहा था।
रात्रि करीब 10:00 बजे, झगरपुर-तितली पहरी जंगल रोड के पास, अचानक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (CG 14 MR 8526) उसकी मोटरसाइकिल के आगे आकर रुकी। कार से दो व्यक्ति डंडा लेकर बाहर निकले और प्रार्थी से मारपीट करने लगे।
प्रार्थी के साथी डरकर भाग गए। दोनों आरोपियों में से एक ने, जो गूंगा प्रतीत होता था, प्रार्थी की जेब से मोबाइल फोन निकाला और मोटरसाइकिल लूट कर ले गया। दूसरे आरोपी ने प्रार्थी को धमकाते हुए अपनी स्विफ्ट कार में जबरन बैठाया, दो-तीन घंटे तक घुमाया और फिर उसे बगीचा तिराहा में उतार कर भाग गया।
स्विफ्ट कार के रंग से खुला राज
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में लूट के लिए बी एन एस की धारा 126(2), 140(2), 309, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।







पुलिस ने प्रार्थी द्वारा बताए गए आरोपियों के हुलिए और लाल रंग की स्विफ्ट कार के आधार पर अपनी जांच केंद्रित की। टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को पता चला कि उक्त कार झगरपुर निवासी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव की है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव को उसकी लाल रंग की स्विफ्ट कार में ग्राम बगडोल के पास घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
कैलाश यादव की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी पहलू राम को भी रायकेरा से हिरासत में लिया गया।
जब्त संपत्ति और गिरफ्तारी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई हीरो ड्रीम युवा मोटरसाइकिल (CG 13 UE 0132) और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। साथ ही, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (CG 14 MR 8526) को भी जब्त कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
कैलाश यादव उर्फ कृष्णा यादव (उम्र 25 वर्ष, निवासी झगरपुर, थाना बगीचा)
पहलू राम (उम्र 32 वर्ष, निवासी रायकेरा, थाना बगीचा)
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र मिंज, अनिल कुमार कामडे और आरक्षक मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।