Raigarh: युकां ने बिजली बिल को लेकर कारगिल चैक में चलाया हस्ताक्षर अभियान

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में युवा नेता और जनप्रतिनिधि रहे उस्मान बेग के नेतृत्व में युवा सड़क पर उतरकर छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़े दामों तथा बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने के विरोध में कारगिल चैक में न केवल हस्ताक्षर अभियान छेड़ा, बल्कि नुक्कड़ सभा के जरिए सरकार के कदम का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया।
दरअसल, यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया और सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय के निर्देशानुसार यह कार्यकम रायगढ़ जिले में उस्मान बेग के नेतृत्व में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली दरों के खिलाफ प्रदेशस्तरीय चरणबद्ध कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है।
उस्मान बेग ने कार्यक्रम पश्चात कहा कि बिजली के बिल बढ़ने और योजना बंद होने से किसानों, मजदूरों, मध्यमवर्गीय परिवारों, छोटे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकता पर जनता को राहत मिलनी चाहिए, न कि बोझ।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण गरीब, किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हैं। जबसे भाजपा सरकार आई है, तबसे बिजली बिल की दरों में 4 से 10 गुना बढ़ोतरी हुई है। जबकि हमारी सरकार के दौरान बिजली बिल हाफ आया करता था। साय सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है, इसलिए जनता को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।
उस्मान बेग ने चेतावनी दी कि यदि बिजली दरों की मनमानी वापस नहीं ली गई तो आंदोलन उग्र भी होगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’, ‘महंगी बिजली बंद करो’ और ‘जनता का हक वापस दो’ जैसे नारे लगाए।