खेल

IND vs WI Test: केएल राहुल ने ठोका एक और शानदार शतक, 9 साल बाद देखा ऐसा ऐतिहासिक दिन 

 

India Vs West Indies KL Rahul Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। अभी पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार सैकड़ा ठोक दिया है। उन्होंने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। भारतीय टीम ने राहुल की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त ले ली है।

 

प्रॉपर टेस्ट वाली पारी केएल राहुल ने खेली
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 बॉल पर 100 रन बनाने का काम किया। यानी राहुल ने प्रॉपर टेस्ट वाली पारी खेली। मजे की बात ये है कि राहुल ने करीब नौ साल बाद भारत में टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में चेपॉक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने विदेश में तो टेस्ट शतक लगाया, लेकिन अब उन्हें भारत में ही इस फॉर्मेट में शतक लगाने का काम किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ये राहुल का 20वां शतक है। ये बात हम तीनों फॉर्मेट मिलाकर कर रहे हैं।

डब्ल्यूटीसी में ये राहुल का छठा शतक
केएल राहुल ने टेस्ट में 11वां शतक लगाया है। वहीं अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो यहां वे छठा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ये दूसरा ही टेस्ट शतक है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि केएल राहुल ने भारत में करीब 9 साल बाद टेस्ट शतक लगाया है। इस तरह से उनके इन दो टेस्ट मैचों के बीच में 3211 दिनों का गैप रहा। भारत में भारतीय बल्लेबाज के दो टेस्ट शतकों के बीच में सबसे ज्यादा गैप अभी तक रविचंद्रन अश्विन के नाम था। रवि अश्विन ने 2655 दिन के गैप के बाद भारत में टेस्ट शतक लगाया था, लेकिन अब राहुल ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है। अश्विन ने साल 2013 के बाद सीधा 2021 में भारत में टेस्ट लगाने का काम किया था।

रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे
केएल राहुल का टेस्ट में बतौर ओपनर ये दसवां शतक है। इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने पारी का आगाज करते हुए टेस्ट में 9 शतक लगाए हैं। इस मामले में वैसे सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 33 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 22 सेंचुरी लगाई हैं। मुरली विजय ने 10 टेस्ट शतक पारी की शुरुआत करते हुए लगाए हैं। अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल आ गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds