Raigarh: शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में रावण दहन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी रहे मुख्य अतिथि, हजारों लोगों ने लिया भाग, आतिशबाजी रहा बड़ा आकर्षण

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, रावण दहन का भव्य कार्यक्रम शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में पूरी शानो-शौकत के साथ संपन्न हुआ।
रायगढ़। रायगढ़ में दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण, रावण दहन, हजारों लोगों की मौजूदगी में हुआ। स्टेडियम खचाखच भरा था। ठीक रात 9:30 बजे, बुराई का प्रतीक रावण का विशाल पुतला धू-धू कर जल उठा, और इसी के साथ पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
इस भव्य आयोजन में प्रदेश के वित्त मंत्री, श्री ओपी चौधरी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग इस शानदार नजारे को देखने पहुंचे थे।
इस बार का दशहरा खास इसलिए भी था क्योंकि यह टेक्नोलॉजी और कला का अद्भुत संगम था। सबसे बड़ा आकर्षण थी कंप्यूटराइज्ड आतिशबाजी! रावण दहन होते ही, रंग-बिरंगे और सिंक्रोनाइज्ड पटाखों का एक शानदार प्रदर्शन शुरू हुआ। आसमान में एक-से-बढ़कर-एक नजारे देखने को मिले, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और दर्शकों को बांधे रखने के लिए, रावण दहन से पहले, स्थानीय कलाकारों ने जश गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्साह के रंग में रंग दिया।






