Raigarh: हवन यज्ञ से सुवासित हुआ प्रसिद्ध बगुलामुखी शक्ति पीठ मंदिर, कुंवारी कन्या पूजन के बाद हुआ महाभंडारा

रायगढ़। शहर के गौशाला रामभाठा रोड़ स्थित जिले का सुप्रसिद्ध बगुलामुखी शक्ति पीठ मंदिर में शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व को ज्योतिष के प्रकांड विद्वान मंदिर के मुख्य पुजारी पं लालसाहब मिश्र मंदिर के विशेष मार्गदर्शन में पूरे नौ दिनों तक विधि-विधान से माता के भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर पूजा – अर्चना की और मंदिर परिसर में आध्यात्मिक खुशनुमा माहौल रहा।
कुंवारी कन्या पूजन – – महापर्व नवरात्रि में माता बगुलामुखी की विशेष आराधना पूजा करने के बाद मंदिर परिसर में देवी स्वरुप कुंवारी कन्या पूजन किया गया और श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से अपने व्रत संकल्प को पूरा करते हुए नौ कुंवारी कन्याओं को जिमाकर उन्हें दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिए।
हवन यज्ञ का विशेष आयोजन – – माता बगुलामुखी शक्ति पीठ मंदिर परिसर में ज्योतिष के प्रकांड सुप्रसिद्ध पं लालसाहब मिश्र ने हवन यज्ञ का विशेष आयोजन किया जिसमें शहर के श्रद्धाओं ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्रद्धा से भाग लेकर हवन यज्ञ कर अपनी पूजा अनुष्ठान को पूर्ण कर पं लालसाहब मिश्र से आशीर्वाद प्राप्त किए। वहीं इसके पश्चात मंदिर परिसर में ही महाभंडारा का आयोजन किया गया। जहाँ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता बगुलामुखी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें और मंदिर परिसर माता जी के जयकारे से गुंजायमान हो गया।