Raigarh: लॉ कॉलेज परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से विगत 29 सितम्बर को लॉ कॉलेज परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें 75 खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
दो वर्ग में हुई प्रतियोगिता – – इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रायगढ़ के नन्हे-नन्हे उभरते अंडर 7 के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया।प्रतियोगिता के ग्रुप ए में पहला स्थान किरत गुजराल ने पाया, दूसरा गौरव श्री बेहरा, तीसरा ऋषित अग्रवाल, चौथा अनिरुद्धि अनंत और पाँचवाँ आयुष अग्रवाल रहा। ग्रुप बी में प्रथम जैसेविक, दूसरा खीरोंद ख़मारी, तीसरा पार्थ अग्रवाल, चौथा ओमप्रकाश शेट्टी और पाँचवाँ शताक्षी गुप्ता रहा।
विजयी प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार – – वहीं कैटेगरी पुरस्कार के अंतर्गत अंडर 7 में रेयांश अग्रवाल, अंडर 9 में आरम्भ अग्रवाल, अंडर 11 में अथर्व तिवारी तथा बेस्ट फीमेल अवॉर्ड अदिति बसन्त को दिया गया।मुख्य निर्णायक के रूप में श्री कार्तिकेश्वर मैत्री, श्री रमेश पाढ़ी, ईश्वर नेताम और मुश्ताक मोमिन ने भूमिकाएं निभाई। इसी तरह रोटरी क्लब ने शतरंज के वरिष्ठ खिलाड़ियों शिवशंकर अग्रवाल, अबरार हुसैन, अशोक पटेल, दिलीप नामदेव और राजेंद्र पांडेय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत एवं मनोज बेरीवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सूरज जायसवाल, साहब सिंह, एवं रामजी अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया।
प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है – – रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों को मंच देने, समाज में सकारात्मकता और उत्साह बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आयोजन नई प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करते हैं। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश थवाईत का कहना है कि रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटररोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।वहीं इस प्रतियोगिता की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जायसवाल, सचिव रोटेरियन नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत सहित सभी क्लब के सदस्यों व लॉ कॉलेज प्रबंधन के सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।






