Raigarh News: अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में जिले के उत्तीर्ण 164 अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर से शुरू होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण, 4 अक्टूबर तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
पुलिस लाईन उर्दना में विशेषज्ञ देंगे ट्रेनिंग, अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पुख्ता करने का मिलेगा अवसर
रायगढ़, 29 सितम्बर 2025/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए आयोजित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सी.ई.ई.) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रायगढ़ जिले के पंजीकृत 526 युवाओं में से कुल 164 युवा अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पुलिस लाईन उर्दना, रायगढ़ में 5 अक्टूबर 2025 से नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा की नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 4 अक्टूबर तक कार्यालयीन मेल आईडी [email protected] के माध्यम से अथवा सीधे पुलिस लाईन उर्दना, रायगढ़ में पहुंच कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न विकास खंडों में भी नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की कार्यवाही की जाएगी।