टीम इंडिया ने जमकर उड़ाई पाकिस्तानी खिलाड़ी की खिल्ली, संजू ने दिया ऐसा रिएक्शन कि VIDEO हो गया वायरल

IND vs PAK: पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में भारत के हाथों 1-2 बार नहीं बल्कि 3 बार मुंह की खानी पड़ी। इस तरह टीम इंडिया ने बिना एक भी मैच हारे एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी है।
एशियन चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का जमकर मजाक उड़ाया। दरअसल, भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का मजाक उड़ाते नजर आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस वायरल वीडियो में संजू सैमसन भी है, जो फाइनल में बल्ले से सिर्फ 21 रनों का योगदान दे सके और अबरार अहमद का शिकार बने।
दिलचस्प बात यह रही कि सैमसन को शुरुआत में जीवनदान भी मिला था। अबरार के पहले ओवर में हुसैन तलत ने डीप मिडविकेट पर उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था। हालांकि, इस गलती का पाकिस्तान को 12 रन का नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन आखिरकार अबरार ने अपने तीसरे ओवर में सैमसन को चलता किया।







अबरार अहमद का जमकर बना मजाक
अबरार ने संजू को आउट करने के बाद अपने मशहूर अंदाज में सिर हिलाकर जश्न मनाया। इसी बात का बदला लेने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने संजू के सामने अबरार के सिग्नेचर सेलिब्रेशन का मजाक उड़ाया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा एक तरफ साथ में खड़े हैं और अबरार अहमद के सिर हिलाने वाले मशहूर सेलिब्रेशन स्टाइल की हूबहू नकल कर रहे हैं। इस वायरल क्लिप में कैमरा जब सैमसन की ओर घूमता है तो वे सिर्फ कैमरे की तरफ देखकर सिर्फ मंद-मंद मुस्कराते दिखाई देते हैं।
RR ने शेयर किया वायरल वीडियो
यही नहीं, बैकग्राउंड में अलग-अलग मूड के 2 गाने भी बज रहे है, जो इस वीडियो को और ज्यादा फनी बना रहा है। भारतीय फैंस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ये अंदाज खूब भा रहा है। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस फनी वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।