कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, एक ही झटके में निकले सबसे आगे, अब खतरे में पड़ा मलिंगा का महारिकॉर्ड

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। दुबई में 26 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस एक विकेट ने उन्हें एशिया कप T20 टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया।
कानपुर के इस चाइनामैन गेंदबाज ने एशिया कप 2025 में अब तक भारत के लिए 6 मैच खेले हैं और कुल 13 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड UAE के गेंदबाज अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने साल 2016 एशिया कप में 7 मैच खेलकर 12 विकेट लिए थे। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप ने कप्तान चरिथ असलंका को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर असलंका का कैच शुभमन गिल ने लपका।
T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
कुलदीप यादव – 13
अमजद जावेद – 12
भुवनेश्वर कुमार – 11
मलिंगा का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर
चरिथ असलंका को आउट करने के साथ ही कुलदीप एक और बड़ी उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। कुलदीप के पास अब श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। अगर कुलदीप फाइनल में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों का शिकार करने में सफल हो जाते हैं, तो वह एशिया कप (ODI और T20I मिलाकर) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
लसिथ मलिंगा के नाम एशिया कप (ODI और T20I मिलाकर) में 15 मैचों में कुल 33 विकेट दर्ज हैं। वहीं, कुलदीप यादव के नाम अब 17 मैचों में 32 विकेट हो गए हैं। कुलदीप की नजरें अब रविवार यानी 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 फाइनल पर लगी होंगी। उन्हें मलिंगा को पछाड़ने के लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकार है।
एशिया कप (ODI और T20I) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
लसिथ मलिंगा – 33
कुलदीप यादव – 32
मुथैया मुरलीधरन- 30
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 सितंबर को खेले गए मैच में 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जबकि 21 सितंबर को हुए मुकाबले में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। ऐसे में फाइनल में उनकी भूमिका बेहद अहम रहने वाली है।






