Raigarh: खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव की तैयारी जोरों पर

रायगढ़। सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा तीन दिवसीय खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव का आयोजन 29,30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को नटवर स्कूल के मैदान में किया जा रहा हैl जिसके लिए महिला समन्वय की सभी मात्र शक्तियां आयोजन की तैयारी में जुटी हुई है ।1 सितंबर से नटवर स्कूल में गरबा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैl यह खड्ग धारिणी गरबा का लगातार तीसरा वर्ष है ,यह गरबा पूर्ण रूप से सनातनी बहनों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है। गरबा के मुख्य आकर्षण होंगे गंगा आरती की तर्ज पर महा आरती ,एक ही प्रांगण में द्वादश शिवलिंग की पूजा एवं महानवमी के दिन मंगलौर कर्नाटक से मुख्य अतिथि के रूप में गरबा को और दिव्य, भव्य बनाने आ रही है मीनाक्षी शहरावत जी, जो की एक अनन्य कृष्ण भक्त है एवं प्रखर हिंदू वक्ता है। रायगढ़ की सभी सनातनी माता बहनों से समिति का आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस गरबा उत्सव में भाग ले एवं मां जगदंबे का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।