Raigarh News: निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करें- कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड
कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश
रायगढ़, 25 सितम्बर 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित अपने चेंबर में विभिन्न निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरे हों, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले संबंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अंतर्गत महतारी सदन, समग्र शिक्षा, पीएमश्री, सामुदायिक भवन और बाउंड्रीवाल जैसे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कई कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बावजूद भी टेंडर प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़कों में चल रहे मेंटेनेंस कार्य की जानकारी ली और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सिंचाई विभाग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को बारिश के बाद तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन और ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत स्वीकृत, अप्रारंभ एवं प्रगतिरत सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने अप्रारंभ कार्य को यथाशीघ्र शुरू कराने एवं निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने केलो परियोजना अंतर्गत के विभिन्न कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति और टेण्डर प्रक्रिया की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि जहां भू-अर्जन का कार्य पूर्ण हो चुका है और राशि जमा हो गई है, वहां हितग्राहियों को कैंप लगाकर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन भवनों और सड़कों की समीक्षा करते हुए कहा कि गुणवत्ता और समय-सीमा से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। कलेक्टर ने रिंग रोड सर्वे कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन की प्रगति में तेजी लाने एवं कार्य पूर्ण होने के बाद पंचायतों को तत्काल हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मल्टी विलेज स्कीम को प्राथमिकता देते हुए कार्य में प्रगति लाने कहा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का लाभ आमजन को शीघ्र मिल सके। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।