कल 24 सितंबर को निगम ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी करेंगी शिरकत
आयोजन को भव्यता देने में जुटे श्री अग्रसेन आयोजन समिति के सदस्यगण
रायगढ़ टॉप न्यूज 23 सितंबर। शहर में प्रत्येक वर्ष विश्व को मानवता व समाजवाद का अमर संदेश देकर समाज के लोगों को अच्छी जिंदगी जीने का का मूलमंत्र देने वाले अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को ऐतिहासिक एवं भव्यता के साथ मनाया जाता है। इस बार भी शहर के श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया व सभी सदस्यों की अभिनव पहल से विगत 12 से 24 सितंबर तक ऐतिहासिक व भव्यता के साथ श्री अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है। वहीं विगत 12 से 23 तक शहर में अग्र समाज के सभी उम्र के लोगों के लिए साथ ही बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ ही 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के पावन अवसर पर शहर में वृहद रुप से खूबसूरत शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें अग्र समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर हर कार्यक्रम को भव्यता दी और सफल भी बनाए। वहीं आज 24 सितंबर को शहर के पंजरी प्लांट निगम ऑडिटोरियम में मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यगण जुटे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी कर रहीं शिरकत
प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि आज 24 सितंबर को शाम पांच बजे से मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन होगा। जिसमें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रही हैं। वहीं इस आयोजन में शहर के अत्यंत ही नामचीन विशिष्टगण व गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रहेगी। जिनके सानिध्य में इस आयोजन को नव्यता दी जाएगी और अग्र समाज के सभी विजयी प्रतिभागियों व कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू सरावगी के व्यक्तित्व की खासियत







मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण में शिरकत कर रहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने अग्र समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने में साथ ही सामाजिक जनहित के कार्यों में उनको सामाजिक संस्था के माध्यम से जोड़कर सर्व समाज की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने विराट व्यक्तित्व व नेक कृतित्व का परिचय देकर समाज को भी गौरवान्वित कर रही हैं। आज उनके शुभागमन से श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के इस सम्मान समारोह की गरिमा तो बढ़ेगी ही साथ ही उनके विराट व्यक्तित्व और प्रेरणादायी संवाद से अग्र समाज की महिलाओं को कामयाब का पथ भी मिलेगा।
श्रीमती सरावगी का संक्षिप्त परिचय – – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन “परिचय” –
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी
पिता का नाम : स्व. श्री रामकिशन शाह
माता का नाम : स्व. श्रीमती विजयलक्ष्मी शाह
जन्म : 21 जुलाई, 1968, बालेश्वर
शादी की सालगिरह : 21 जनवरी, 1992
पति का नाम- श्री मदन सरावगी, व्यवसायी
बेटों के नाम – – वरुण सरावगी प्रियंका सरावगी (पुत्रवधू) रौनक सरावगी
शैक्षणिक योग्यता–मैट्रिक सेंट विन्सेंटस कॉनवेन्ट, बालेश्वर, 1984, स्कूल टॉपर
हायर सेकण्डरी : फकीर मोहन कॉलेज, बालेश्वर, ओड़िशा में छठा स्थान, 1986 बी.ए. (इंग्लिश ओनर्स) ओड़िशा में द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण, 1989
सामाजिक गतिविधियाँ अ.भा. मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बालेश्वर – – उपाध्यक्षा 2004 से 2006 उपाध्यक्षा 2006से 2008, अध्यक्षा 2008 से 2010, प्रादेशिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय स्तर पर दस सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षाओं में पुरस्कृत।
अ.भा. मारवाड़ी महिला सम्मेलन, ओड़िशा – – उत्कल प्रान्त की निर्वाचित अध्यक्ष 2010 – 2012उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष 2012 – 2014 राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष पुरस्कार प्राप्त।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन – – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 2014 – 2016 राष्ट्रीय उत्तरांचल प्रमुख 2016 – 2022, राष्ट्रीय अध्यक्ष 2024 – 2026सेंट वीन्सेंटस कॉनवेन्ट एलुमनी एशोसियेशन-सह सचिव फर्स्ट मेगा – 2011, कलचुरल हेड आर्ट ऑफ लिविंग सदस्या निजी व्यवसाय में संलग्न।
समारोह को भव्यता देने में जुटे सदस्य – – मुख्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।