अग्रसेन जयंती रायगढ़ः मैं और मेरी किटी फ्रेंड कार्यक्रम ने मन को किया निहाल
90 डेज से जाने जीवन व अच्छी सेहत के राज

शहर में विविध प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे श्री अग्रसेन आयोजन समिति के सदस्यगण
रायगढ़ टॉप न्यूज 22 सितंबर। शहर के अग्रोहा भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में विविध प्रतियोगिता व एक से बढ़कर एक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अग्र समाज के सभी उम्र के लोग अपनी प्रतिभा की शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज कार्यक्रम के दसवें दिन आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत, अग्र सायक्लोथॉन, रंग भरो, ट्राय सायकल रेस, माई हैबिट्स, म्यूजि़कल हाउजी, मैं और मेरी किटी फ्रेंड जैसे मनभावन कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसे देखकर लोगों का मन निहाल हो गया।
खास रहा अग्र सायक्लोथॉन – – अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 21 सितंबर को प्रभारी अंकित अग्रवाल बाबा, आशीष डोरा, सुदीप केडिया, आशुतोष चरक, तरुण संजीवनी, प्रांशु अग्रवाल टीचर, मनीष अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के मार्गदर्शन में सुबह 6 बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक अग्र साइक्लोथॉन प्रतियोगिता हुई। जिसमें समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता सभी को भाया।
बनाए खूबसूरत तस्वीरें और भरे रंग – – सुबह 11 बजे अग्रोहा भवन में रंग भरो बालक व बालिका 8 वर्ष के लिए प्रभारी टिशा अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, सृष्टि सिंघानिया के मार्गदर्शन में हुई। इस प्रतियोगिता में अग्र समाज की प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपने मन की परिकल्पनाओं को तस्वीर का खूबसूरत रुप देकर जब उसमें रंग भरे तो उपस्थिति लोगों ने प्रतिभागियों के द्वारा बनाई गई कला की दाद दी।
प्रतिभागियों ने दिखाया दम – – कार्यक्रम के अन्तर्गत दोपहर एक बजे ट्राय सायकल रेस प्रभारी स्मिता अग्रवाल, रश्मि मित्तल, नेहा अग्रवाल, नीतू मित्तल, ईशा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल के सानिध्य में हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं यह प्रतियोगिता सभी को बेहद पसंद आई और इसका सभी ने आनंद लिया।
अच्छी सेहत के जाने अनेक गुर – – दोपहर 2.30 बजे निगम ऑडिटोरियम में प्रभारी शिव बापोड़िया, श्रेयस बापोड़िया, स्वराज बापोड़िया के विशेष मार्गदर्शन में माई हैबिट 90 डेज चैलेंज का आयोजन अत्यंत ही खास रहा यह कार्यक्रम अनवरत दो घंटे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शिव बापोड़िया ने डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से बड़े ही सहज सरल ढंग से 90 दिनों में अपनी सेहत को कैसे सुधारें और अच्छे खान – पान के तरीके के साथ जीवन को बेहतर ढंग से जीने के अनेक महत्वपूर्ण राज बताए जो अत्यंत ही खास रहा और लोगों ने माई हैबिट्स 90 डेज चैलेंजस के इस कार्यक्रम की बेहद सराहना की।







म्यूजि़कल हाउजी ने बढ़ाया उत्साह – – शाम को पांच बजे निगम ऑडिटोरियम में म्यूजिकल हाउजी प्रभारी आनंद मोदी, दीपक अग्रवाल, कमलेश रतेरिया, राहुल महमिया, विशाल सिंघानिया, अशोक अग्रवाल ब्लूचिप, मनीष पालीवाल, मनीष दवाई, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मुकेश केडिया, अधीश रतेरिया व सुमित गोयल के मार्गदर्शन में हुई।
जिसमें प्रतिभागियों ने उमंग के साथ भाग लिया और इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित लोग भी अत्यंत ही उत्साहित थे। इस कार्यक्रम के समापन तक सभी ने आनंद लिया।
समिति के सदस्यों ने किया कैटवॉक – – श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल ने कैटवॉक पर चलकर उपस्थित सभी लोगों का आत्मीय अभिवादन किया।
चुटीले संवादों ने मन को किया पुलकित – – रात आठ बजे निगम ऑडिटोरियम में मैं और मेरी किटी फ्रेंड महिला वर्ग में प्रभारी पूजा रतेरिया, अलीशा गोयल, विनीता अग्रवाल, दीप्ति गोयल व भारती अग्रवाल के सानिध्य में हुई। इस कार्यक्रम ने लोगों के मन को बेहद ही आकृष्टि किया और प्रतिभागियों के मीठे – चुटीले संवाद सुनकर उपस्थिति लोगों का मन पुलकित हो गया। महिला वर्ग की इस खास प्रस्तुति हर किसी के लिए यादगार बन गया
जज टीम में इनकी रही भूमिका – – ऑडिटोरियम में आयोजित सभी मनभावन कार्यक्रम में जज टीम से कृष्णा सिंघानिया, नीतू – मनीष अग्रवाल, अंजू – डॉ राजू अग्रवाल, रेणु – विमल मित्तल, कविता – राजू अग्रवाल, रीना – मानस अग्रवाल, अनिता – कमल अग्रवाल, अपूर्वा केडिया की सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।
महाराजा अग्रसेन जयंती पर आज शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा सभी अग्र बधुओं से अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में शामिल होने की अपील – –
अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन की 5749 वीं जयंती पर आज सोमवार को शहर में शाम 4 बजे गांधी गंज से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयंती कार्यक्रम 12 सितंबर से हो प्रारंभ हो गए थे। जिसमें विभिन्न प्रकार की 58 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी अग्र बंधुओ ने काफी आनंद लिया एवं बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं आज सोमवार 22 सितंबर को महाराजा श्री अग्रसेन जी का जन्मदिन है। अग्र समाज जयंती के उपलक्ष पर महाराजा श्री को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शाम 4.00 चजे स्थानीय गांधी गंज, श्री अग्रसेन मंदिर से आरती के पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो श्याम टॉकीज चौक, एमजी रोड,डॉ गी. डी. लाइन से अग्रसेन चौक रामनिवास टाकीज चौक, सिल्वर पैलेस से मंदिर चौक , पुत्री शाला से लाल बिल्डिंग होती हुई हटरी चाल, गद्दीचौक , सुभाष चौक से गाँधी गंज पहुंचेगी जहां समापन होगा। कार्यक्रम के संयोजक सुनील लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने नगर के सभी अग्र बधुओं की अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि आप सभी अग्र बंधु अपने आसपास के शोभायात्रा मार्ग को खाली रखें ताकि यात्रा सुचारू रूप से निकलें व अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दें।
आज गांधी गंज में अग्र आनंद मेला – – प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया व मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 23 सितंबर को गांधी गंज में शाम चार बजे स्वादिष्ट व्यंजन, गेम्स एवं राजस्थानी कार्यक्रम अग्र आनंद मेला का भव्य आयोजन प्रभारी कविता बेरीवाल मधु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रीना बापोड़िया, राधा अग्रवाल चंचल अग्रवाल नीतू अग्रवाल, मन्नू सिंघल, सुनीता बेरीवाल, सरला डालमिया, मोनिका अग्रवाल, लता अग्रवाल, नेहा बोंदिया, मोना गुप्ता, विजेता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, शीतल मित्तल, शीला अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, मनीष पालीवाल, अशोक अग्रवाल (ब्लूचिप), अधीश रतेरिया, प्रिंस बंसल, आकाश डालमिया, अमन अग्रवाल, राहुल डालमिया के विशेष मार्गदर्शन में होगा। जिसे भव्यता देने में सभी जुटे हैं।
00000