रायगढ़

Raigarh: बिल्हा के अग्रसेन जयंती समारोह समिति में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे राकेश एआर और प्रमोद अग्रवाल रायगढ़ डीपीएस एंड जेव्हीजी ग्रुप

रायगढ़ – आगामी 22 सितंबर को पूरे विश्व मानव समाज को स्नेह, एकता व जीवन में आगे बढ़ने के महामंत्र देने वाले युग पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती का ऐतिहासिक आयोजन इन दिनों पूरे भारत में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी में पूरे देश – विदेश के अग्र समाज के बंधुगण पूरी एकता व उत्साह के साथ पूरे मनोयोग से समर्पित हैं। वहीं श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति बिल्हा (बिलासपुर) की अभिनव पहल से विगत 7 सितंबर से अनवरत पूजा अर्चना व कार्यक्रम किया जा रहा है व बिल्हा के श्री अग्रसेन कन्या भवन में अग्र समाज के बंधुगण भव्य जयंती समारोह का आयोजन 22 सितंबर को कर रहे हैं। उस भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रायगढ़ शहर के बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राकेश अग्रवाल ए. आर. ग्रुप उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाज सेवी को बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रुप में रायगढ़ शहर के मृदुभाषी व व्यवहार कुशल प्रमोद अग्रवाल रायगढ़ एंड जे. व्ही. जी ग्रुप उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाज सेवी को अत्यंत ही सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया है। जो श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति बिल्हा कन्या भवन में शिरकत कर उस समारोह की गरिमा को बढ़ाएंगे। वहीं उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल ने समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन जी ने हमें सिखाया कि देश के विकास का प्रारंभ समाज के हर घर से होता है जब हम संस्कार, समाज सेवा और आत्मविश्वास को अपने जीवन में अपनाएँ। उन्होंने सम्पूर्ण मानवता के लिए मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति की राह प्रशस्त की, और हमें यह प्रेरणा दी कि संयुक्त प्रवासों से ही स्थायी समृद्धि संभव है। आज, जब हम अग्रसेन जयंती मना रहे हैं, यह अवसर हमें याद दिलाता है कि केवल बाहरी भव्यता ही नहीं, बल्कि आंतरिक गुण, नैतिक आचरण और समाज के लिए त्याग ही सच्ची प्रगति की आधारशिला है। आइए! हम सब मिलकर उनके आदर्शों का पालन करते हुए, हर क्षेत्र में न्याय, सौहार्द और नैतिकता की अनुभूति का केंद्र बनायें तभी हम उनकी विरासत का सच्चा सम्मान कर पाएँगे। इसी तरह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे राकेश अग्रवाल उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी ने भी समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी को महाराजा श्री अग्रसेन के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिसमें सामाजिक समरसता, आर्थिक समानता और सहयोष्ण की भावना है। ‘एक ईंट और एक रुपया’ की नीति ने यह बताया कि जब हर व्यक्ति सहयोग के साथ खड़ा हो, तो कुछ भी असंभव नहीं। उनकी संकल्पनाएँ हमें जीवन में नैतिकता, अनुशासन और सेवा की उच्चतम शिक्षा प्रदान करती हैं। सादगी और न्याय में ही समाज का सौंदर्य छिपा है, और उसका पालन ही अग्रवाल समुदाय का उद्देश्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds