Raigarh: रायगढ़ में नाबालिगों को नशा बेचने वाला गिरफ्तार, सुलेशन ट्यूब, बाइक व रकम बरामद

रायगढ़, जिले में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, जूटमिल पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो नाबालिगों को सुलेशन (नशीला पदार्थ) बेचता था। आरोपी की पहचान शेख अहसान उद्दीन कादरी (36 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
21 सितंबर को जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि शेख अहसान उद्दीन कादरी अपनी बाइक की डिक्की में सुलेशन ट्यूब रखकर मिनीमाता चौक, पुराने रेलवे फाटक के पास बेच रहा है। सूचना मिलते ही, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी ली, जिसमें एक बैग मिला। इस बैग में ओमनी कंपनी के 19 सुलेशन ट्यूब थे, जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति ट्यूब थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये सुलेशन 15 दिन पहले ओडिशा के राउरकेला से 60 रुपये प्रति ट्यूब की दर से खरीदे थे और नाबालिगों को नशे के लिए बेच रहा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि गिरफ्तारी से ठीक पहले उसने एक किशोर को 100 रुपये में एक ट्यूब बेचा था।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई







पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 19 सुलेशन ट्यूब, 100 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
यह सुलेशन एक हानिकारक केमिकल है, जिसका सेवन करने से बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। आरोपी का यह कृत्य जेजे एक्ट की धारा 77 और बीएनएस की धारा 123, 275, 286 के तहत एक गंभीर अपराध है। जूटमिल थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 332/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल और आरक्षक परमानंद पटेल और बंशी रात्रे की अहम भूमिका रही।